Search 🔎
Gwalior Nagar Nigam Bharti 2022 2023
ग्वालियर नगर निगम भर्ती 2022 2023 ग्वालियर जिले की सरकारी नौकरी
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित ग्वालियर नगर निगम की सरकारी नौकरी नीचे दिया गया ऑफिसियल पीडीएफ नोटिफिकेशन में देख सकते हैं यहां पर आपको ग्वालियर नगर निगम के अन्य नेताओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी इसलिए आप हमारा टेलीग्राम चैनल भी सब्सक्राइब करें आपके मोबाइल स्क्रीन में पीले कलर की पट्टी जो दिखाई दे रही है वहां पर टच करके आप हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हैं हमारा जो नाम है वह है मामाजी जॉब अड्डा आप गूगल में मामाजी जब अड्डा सर्च करके हमारी वेबसाइट तक आसानी से पहुंच सकते हैं मामा जी जब अड्डा आपको मध्य प्रदेश की सभी सरकारी नौकरी के पत्ते बताता है तथा साथी साथ सही ऑफिशियल पीडीएफ नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की सुविधा देता है इसलिए आप प्रतिदिन मामाजी जॉब अड्डा पर पहुंचे मामाजी जॉब अड्डा आप ही गूगल में सर्च करें टॉप रिजल्ट में आपको हमारा देश दिखाई देगा।
8. कार्यालय आयुक्त, नगर पालिका निगम, ग्वालियर (म.प्र.)
कार्यालय आयुक्त, नगर पालिका निगम, ग्वालियर (म.प्र.) पत्र क्रमांक 38 दिनाक 21.01.2022 एवं पत्र क्रमांक 94 दिनाक 26.02.2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 12 सीधी भर्ती – केमिस्ट कुल-02 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 01 00 5 88 85 8 888888 00 00 01 02 निल भूतपूर्व सैनिक महिला ओपन महिला 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 888888 योग 01 00 00 00 01 02 दिव्यांग निरंक
वेतनमान – 28700- 91300
शैक्षणिक योग्यता –
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान एक विषय के साथ बी.एस.सी. उत्तीर्ण
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 13 सीधी भर्ती – स्वच्छता निरीक्षक कुल 19 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 04 02 03 00 04 13 निल महिला 03 00 01 00 01 05 ओपन 01 00 00 भूतपूर्व सैनिक 01 महिला 00 00 19 00 योग 08 02 04 00 05 19 दिव्यांग निरंक
वेतनमान – 28700- 91300 शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्था से बी. एस. सी. एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह – 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 31