Search 🔎

Sheopur Zilla Panchayat भर्ती Community Resource Person – 21 Posts 10th पास जॉब

Bharti कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला – श्योपुर (म.प्र.)

Sheopur Zilla PanchayatCommunity Resource Person – 21 Posts10th Class27-01-2023Get Details..
ग्लोबल इन्वायरमेंटल फेसिलिटि (GEF) अंतर्गत ग्रीन-ऐग प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन जिला श्योपुर / मुरेना के ग्रामों में किया जाना है। इस हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर Community Resource Persons (CRPs) के अस्थाई पदों हेतु अनुबंध आधार पर नियुक्ति किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। भरे हुये आवदेन फॉर्म के लिफाफे के ऊपर अभ्यार्थी को Community Resource Persons पद हेतु आवेदन” लिखना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र नि प्रारुप पर विज्ञप्ति प्रकाशन दिनांक से 27.01.2023 को सांय 05.00 बजे तक कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास डाइट परिसर जिला श्योपुर (म.प्र.) में पंजीकृत डाक / स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकेंगे। अपूर्ण एवं नियत दिनांक के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा। पदों, मानदेय एवं शैक्षणिक योग्यता का विवरण निम्नानुसार

सीआरपी नियुक्ति हेतु आवेदित ग्राम पंचायतों का नाम निम्न है –
विकास खण्ड विजयपुर जिला श्योपुर (म.प्र.) (अर्रोद, अगरा), (बेंचाई, वडोदाकलॉ), (बडागांव,वीरपुर), (बरदुला), (दिमरछा, गोहर), (धोरीबाबड़ी, जमूर्दी), (घूघस, जाखेर), (किशनपुरा, डोंडरीखुर्द), (किन्नपुर, खेरोदाकलां ), (इकलौद, लाड़पुरा), (मोरेका, ओछा), (नदीगांव, नितनवास),(नीमच,पराष्ठा), (टर्राकलां, टर्राखुर्द) (रघुनाथपुर, रिझेंटा), (श्यामपुर), (श्यारदा, पांचो), (सिरोनी, सुठारा), (नयागांव)
विकास खण्ड सबलगढ़ जिला मुरैना (म.प्र.)
( अटार, बाबडी, डिगवार ) ( रघु का गांव, खेड़ाडिगवार), (अनघोरा, जवाहरगढ़), (बावडीपुरा, गोन्दोली),
(गुलालई,खौह), (रामपहाड़ी, कीरतपुर), (जाटोली, पचेर), (केमाराकलां, बरोठा), (टेंटरा, खिरका), (जावरोल, केमाराखुर्द