Search 🔎

Admit Card - SOE & SOM Exam 2023-24 : उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023-24 के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

 SOE & SOM Entrance Exam 2023-24 –उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023-24 प्रवेश पत्र डाउनलोड कीजिए. जानिए उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा कब है?

SOE & SOM Admit Card (प्रवेश पत्र) /School of EXCELLENCE Admit Card Link

विभाग – स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश 

परीक्षा का नाम – जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023-24 

प्रवेश कक्षा – कक्षा 9 वी 

परीक्षा का आयोजन – म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल (MPSOS)

परीक्षा की तिथि – 05 March, 2023  (रविवार)


जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल हेतु प्रवेश परीक्षा वर्ष, 2023-24 के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए Application Number (ऑनलाइन आवेदन क्रमांक) और DOB (जन्मतिथि) दर्ज करना है.


जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023-24 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


SOE & SOM परीक्षा केन्द्र
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश में जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर कुल 410 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. परीक्षा केन्द्रों की जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए


SOE & SOM सैंपल पेपर School of EXCELLENCE Sample Papers.

उत्कृष्ट & मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा के पैटर्न की जानकारी के लिए विभाग द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए सैंपल पेपर्स जारी किये हैं, जिन्हें आप नीचे दी लिंक से देख सकते हैं –

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।


स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तथा Model Schools में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु दिनांक 05 March, 2023 कोआयोजित होने वाली ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा’ के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है.  

जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय (School of EXCELLENCE) एवं मॉडल स्कूल (Model School) प्रवेश परीक्षा 2023-24

Education Department के अंतर्गत आने वाले 41 उत्कृष्ट विद्यालयों तथा Tribal Department के अंतर्गत आने वाले 09 उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. इन उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा हेतु स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा है. इसी प्रकार मॉडल स्कूल (Model School) में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं