Search 🔎
Job in kendriya vidyalaya Sidhi mp
केन्द्रीय विद्यालय सीधी (म.प्र.) – 486661 72
दूरभाष: 07822292428 ईमेल: sidhikv09@gmail.com https://sidhi.kvs.ac.in स्कूलकोड 54124, संबद्धता क्र.
1000066 दिनांक : 23.02.2023 /
वेबसाइट:
एफ. 61 / अनुबंध शिक्षक / के.वि.-सीधी/2022-2023
साक्षात्कार सूचना (Walk-in-interview Notice) केन्द्रीय विद्यालय सीधी (म.प्र.) में सत्र 2023-2024 के लिए अंशकालिक पूर्णतया अस्थाईएवं अनुबंध के आधार पर विभिन्न पदों (प्राथमिक शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, स्नातकोत्तर शिक्षक, कंप्यूटर अनुदेशक, योग अनुदेशक, स्पोर्ट्स कोच, एजुकेशनल काउन्सलर, स्पेशल एडुकेटर, डॉक्टर, नर्स इत्यादि) पर होने वाली संभावित रिक्तियों के विरुद्ध एवं सामान्य चयन हेतु पैनल तैयार किया जाना है। इच्छुक तथा अर्ह अभ्यर्थी, अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित फोटोकापी एवं एक अद्यतन फोटोग्राफ के साथ दिनांक 01.03.2023 (बुधवार) को सुबह 9.00 बजे केन्द्रीय विद्यालय सीधी में साक्षात्कार (Walk-in-interview) हेतु उपस्थित हों। पूर्ण एवं विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट https://sidhi.kvs.ac.in का अवलोकन करें। नोट. 1. साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी को स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना होगा । इस संबंध में विद्यालय द्वारा
किसी प्रकार कायात्रा व अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
2. यह अनुबंध / संविदा आधारित पूर्णतया अस्थाई, अंशकालिक वैकल्पिक व्यवस्था हैजिसे आधार मानकर केन्द्रीय विद्यालय संगठन में नियमित नियुक्ति का दावा नहीं किया जा सकता।
प्राचार्य