Search 🔎

MPSEDC is Recruiting forVACANCYDistrict e-Governance Society (DEGS)


  जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक (DeGM) 
  वरिष्ठ प्रशिक्षक (Lead Trainer) 
  प्रशिक्षक (Trainer) 
  सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक (AeGM) 

ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में निर्देश निम्नानुसार है:
(कृपया आवेदन भरने से पहले विज्ञापन में दी गई समस्त जानकारी और शर्तों को अच्छी तरह पढ़ लें।)

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम चयन की प्रक्रिया तक सभी आवश्यक सूचनाएँ जैसे विस्तृत विज्ञापन, पात्रता की शर्ते, ऑनलाइन आवेदन की तिथि, विज्ञापित पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक/ तकनीकी/ अहर्ताएं, प्रक्रिया, काउंसलिंग हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची, तिथि आदि अन्य विवरण वेबसाइट https://www.mpsedc.mp.gov.in/ एवं https://services.mp.gov.in/eservice/ पर उपलब्ध कराई जायेंगी। अभ्यर्थी नियमित रूप से उक्त वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। किसी भी अभ्यर्थी को कोई भी सूचना व्यक्तिगत रूए से देने हेतु विभाग बाध्य नहीं होगा तथा इस आधार पर कोई भी अभ्यर्थी आपत्ति प्रस्तुत नहीं कर सकता।
  • अभ्यर्थियों का एमपी ई-सर्विसेज पोर्टल पर मूल पंजीकरण करना अनिवार्य है। केवल एमपी ई-सर्विसेज पोर्टल द्वारा अभ्यर्थियों को दिए गए लिंक https://services.mp.gov.in/eservice/ के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
  • अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना ही अनिवार्य है। हार्ड कॉपी के माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएँगे। कोई भी जानकारी न दिए जाने पर अथवा अधूरी जानकारी दिए जाने पर आवेदन को अपूर्ण मानकर निरस्त किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पदों के विवरण के अनुरूप जांच कर स्वयं सुनिश्चित कर ले एवं अहर्ता की स्थिति से पूर्णतया संतुष्ट होने पर ही वे आवेदन पत्र भरे। केवल तभी आवेदन करें जब आप आवश्यक सभी मापदंड को पूरा करते हों। यदि अभ्यर्थी द्वारा दी गई, कोई भी जानकारी, किसी भी स्तर पर गलत पाई जाती है, तो उसका आवेदन बिना कोई सूचना दिए निरस्त कर उसकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जायेगी।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए अपलोड किये जाने हेतु अभ्यर्थी का नवीनतम फोटोग्राफ (size: 35mm X 45mm) होना चाहिए । फोटोग्राफ़ अपलोड करने हेतु साइज़ 2 MB से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • काउंसलिंग/जिले में पदभार ग्रहण करने के समय अभ्यर्थी को आवेदित पदों से संबंधित आवश्यक समस्त दस्तावेज, जो भी संबंधित पद की अहर्ता के लिए आवश्यक है, वे मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा |
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों के पास ईडब्लूएस (EWS) प्रमाण पत्र नहीं होने पर उन अभ्यार्थियों को अनारक्षित वर्ग का मानकर चयन प्रक्रिया लागू की जायेगी ।
  • दस्तावेज सत्यापन के उपरांत सभी अर्हताएँ सही पाये जाने पर ही वास्तविक पदस्थापना आदेश जारी किया जाएगा। समस्त दस्तावेज प्रस्तुत न करने या दस्तावेज असत्य पाये जाने पर आवेदक की उम्मीदवारी अमान्य कर दी जावेगी |
  • ऐसे अभ्यर्थी को आपराधिक अभियोजन के लिए दोषी ठहराया जायेगा:
    • जिन्होंने फर्जी दस्तावेज या ऐसी दस्तावेज प्रस्तुत किये हो जिनमे फेरबदल किया हो, या
    • पररूप धारण (impersonation) किया हो या किसी भी व्यक्ति से पररूप धारण कराया हो, या
    • चयन के किसी भी स्तर (Stage) पर असत्य जानकारी दी हो या सारभूत जानकारी छिपायी हो, या अनुचित साधनों का उपयोग किया हो या करने का प्रयास किया हो
  • विज्ञप्ति में लिखित शर्ते महत्वपूर्ण निर्देश / जानकारी आदि के निर्वचन का अधिकार प्रबंध संचालक, म.प्र.राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड का रहेगा एवं इस संबंध में किसी अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन मान्य नहीं किया जायेगा एवं प्रबंध संचालक, म.प्र.राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम तथा अभ्यर्थी पर बंधनकारी होगा।
  • आवेदन प्रारंभ की तिथि: 07.फ़रवरी 2023
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 08.मार्च 2023
  • पदों के मानदेय का विवरण निम्नानुसार है:
    • जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक (जिला स्तर पर) – रु.35,000/- प्रतिमाह
    • वरिष्ठ प्रशिक्षक (जिला स्तर पर ई – दक्ष केंद्र) – रु.35,000/- प्रतिमाह 0
    • प्रशिक्षक (जिला स्तर पर ई – दक्ष केंद्र) – रु.30,000/- प्रतिमाह
    • सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक (विकासखंड / तहसील स्तर पर) – रु.30,000/- प्रतिमाह
    • कार्यालय सहायक (जिला स्तर पर ) – रु.15,000/- प्रतिमाह
    • DeGS Recruitment Rulebook