Search 🔎
संन्यासी, ब्रह्मचारी बनने हेतु आज ही बाबा रामदेव से संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करायें..
Baba Ramdev का संन्यास आह्वान – भारत को विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनाने व हिन्दू सनातन धर्म को राष्ट्रधर्म व विश्वधर्म के रूप में प्रतिष्ठापित करने का संकल्प रखने वाले 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट युवक-युवतियों से आह्वान ।
हिन्दू नववर्ष के चैत्र प्रतिपदा 22 मार्च से 30 मार्च, 2023 रामनवमी तक संन्यास महोत्सव में संन्यासी बनने हेतु आप सादर आमन्त्रित हैं। रामनवमी पर वैराग्यवान विद्वान व विदुषी 100 भाई-बहन इस ऐतिहासिक दिव्य भव्य संन्यास दीक्षा में दीक्षित हो रहे हैं। परीक्षा या किसी अन्य कारणों से जो भी नौ दिवसीय संन्यास समारोह में नहीं आ सकते वे प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक 8954555999 एवं 8954555111 पर फोन करके अग्रिम रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें तथा जो आ सकते हैं वें 20 मार्च से कभी भी आ सकते हैं।
पतंजलि विश्व विद्यालय से योग में BA, MA, BAMS व BNYS आदि के साथ-साथ दर्शनशास्त्र, वेदशास्त्र, व्याकरण व संस्कृत साहित्य में भी BA, MA की उपाधि के साथ आपके भीतर ऐसा व्यक्तित्व, नेतृत्व व चरित्र गढ़ते हैं जिससे आप ऋषियों जैसी श्रेष्ठ मेघा व चरित्र से युक्त होकर भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए एक बहुत बड़ी भूमिका निभा सकें। प्रतिभावान युवक युवतियों की शिक्षा-दीक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था पतंजलि योगपीठ द्वारा होगी तथा सन्यासी बनकर योगधर्म, वेदधर्म व सनातन धर्म को विश्व धर्म बनाने हेतु जीवन आहुत करने वाले भाई बहनों के पूरे जीवन का योगक्षेम पतंजलि संस्था करेगी।
जो कार्य पिछले हजारों वर्षों से नहीं हुए वह कार्य पतंजलि ने किये हैं तथा आने वाले 5-10 वर्षों में करने वाले हैं। योग, आयुर्वेद, स्वदेशी व सनातन धर्म की सेवा का आन्दोलन चलाकर देश की आर्थिक, वैचारिक और सांस्कृतिक आजादी के साथ-साथ शिक्षा व चिकित्सा की आजादी द्वारा मैकाले की षडयन्त्रपूर्ण शिक्षा व्यवस्था व मेडिकल माफियाओं की लूट से देश को बचाने का संकल्प है। इतिहास में भी राजसत्ता व अर्थसत्ता जो कार्य नहीं कर पाई वो कार्य धर्मसत्ता ने किया है। अतः वीर सावरकर, छत्रपति शिवाजी महाराज, महर्षि दयानंद, स्वामी विवेकानन्द व गोलवलकर गुरुजी आदि महापुरुषों के सपनों का हिन्दवी साम्राज्य, अखण्ड राष्ट्र व परम वैभवशाली भारत बनाने हेतु जो यूथ अपना पूरा जीवन, राष्ट्रधर्म व सनातन धर्म के लिए आहुत करना चाहते हैं, उनका स्वागत है।
हमारा विश्वास है व विश्व साक्षी है कि किसी भी जाति व समुदाय में पैदा हुए साधारण आम लोगों ने.. जो पराक्रमी व प्रचण्ड पुरुषार्थी थे उन्होनें ही बड़ी-बड़ी क्रान्तियां की हैं। अतः सम्पूर्ण भारत के पराक्रमी राष्ट्रभक्त यूथ नववर्ष रामनवमी पर पतंजलि आयें और योगऋषि स्वामी रामदेव जी व पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी के पावन सानिध्य में पतंजलि विश्वविद्यालय व संन्यास आश्रम में शिक्षा-दीक्षा पाकर अपने भीतर महान ऋषियों जैसा व्यक्तित्व, चरित्र व नेतृत्व पैदा करें और चरित्र निर्माण, राष्ट्र निर्माण और योगमय युग निर्माण का नया इतिहास रचें।
किसी भी जाति व प्रान्त के माता-पिता जो अपने प्रतिभावान बेटे-बेटियों को श्रद्धेय स्वामी जी व पूज्य आचार्य जी के सानिध्य में शिक्षा-दीक्षा दिलाकर अपने कुलवंश का नाम रोशन करने के साथ-साथ ऋषियों के सच्चे वंशपरों के रूप में अपनी संतानों को राष्ट्र व सनातन धर्म के लिए समर्पित करना चाहते हैं अथवा मोह व अज्ञानवश जो माता-पिता समझ नहीं पा रहें. ऐसे युवा माता-पिता की अनुमति के बिना भी पतंजलि योगपीठ आ सकते हैं। श्रद्धेय स्वामी जी. पूज्य आचार्य जी. महर्षि दयानन्द आदि अधिकांश सन्यासी ऐसे ही तैयार हुए हैं।
संन्यासी, ब्रह्मचारी बनने हेतु आज ही बाबा रामदेव से संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करायें।
नीचे दिया गया मोबाइल नंबर बाबा रामदेव का व्हाट्सएप मोबाइल कांटेक्ट नंबर है
8954555999, 8954555111