Search 🔎

एमपी लाडली बहना योजना पीडीएफ फॉर्म डायरेक्ट लिंक / MP ladli bahana Yojana PDF form direct link

Ladli bahan yojana form pdf download

Direct Madhya Pradesh ladli bahana Yojana form download Karen / लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म

ऊपर दिया गया mp ladli bahan PDF form मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना का ओरिजिनल पीडीएफ फार्म है इसे आप प्रिंट करके भरकर अपने नजदीकी कार्यालय सरपंच या पार्षद के पास जमा करके लाडली बहना योजना में नाम जुड़वा सकते हैं।

Ladli bahana Yojana se sambandhit sawalon ke jawab

  • Prashn – Madhya Pradesh ladli Bahana Yojana ka form Kahan Se download Karen?
  • Uttar – मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना का फॉर्म आप मामाजी नौकरी अड्डा से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसे भरकर अपने नजदीकी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
  • प्रश्न : लाडली बहना योजना का फॉर्म आसानी से कैसे खोजें?
  • उत्तर : लाडली बहना फार्म आसानी से खोजने के लिए गूगल में सर्च करें मामा जी नौकरी अड्डा लाडली बहना फार्म ।
  • प्रश्न : लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश को समझने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है 
  • उत्तर: लाडली बहना योजना 2023 को समझने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट मामाजी नौकरी अड्डा है।
  • प्रश्न: मामा जी नौकरी अड्डा में लाडली बहना योजना के बारे में क्या-क्या जानकारी मिल सकती है ?
  • उत्तर : मामाजी नौकरी अड्डा मैं लाडली बहना से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिलेगी।
  • प्रश्न : लाडली बहना योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
  • उत्तर : लाडली बहना योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.cmladlibahna.mp.gov.in है
  • मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना के लिए मोबाइल फोन कांटेक्ट नंबर और वेबसाइट क्या है?
  • योजना से संबंधित जानकारी हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 एवं वेबसाइट www.cmladlibahna.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
  • लाडली बहना योजना की ओरिजिनल वेबसाइट कौन सी है? लाडली बहना योजना की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in है।
  • लाडली बहना योजना को समझने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है? लाडली बहना योजना को समझने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट मामाजी नौकरी अड्डा – e4you.in है।
  • मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना का पीडीएफ फॉर्म कहां से डाउनलोड करें? मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना का पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए गूगल में सर्च करें मामा जी नौकरी अड्डा।
  • ladli Behna Yojana ki original website – लाडली बहना योजना की ओरिजिनल ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in है।
  • लाडली बहना योजना का फॉर्म कब तक भरा जाएगा? मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना का फार्म अक्टूबर 2023 तक भरा जाएगा।

मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना के फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी को भरना है – 

1. आवेदिका का समग्र आई डी
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, 2023 आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र
2. आधार नंबर
3. आवेदिका का नाम
4. आवेदिका के पति / पिता का नाम
5. जन्म दिनांक
वर्ष
माह
दिनांक
6. आवेदिका का पता
ग्राम / शहर
7. आवेदिका का मोबाइल
8. वर्ग ( √ लगाये)
सामान्य
अ.जा.
9. क्या सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन प्राप्त कर रहे है ? ( √ लगाये)
विवाहित
10. विवाह की स्थिति ( / लगाये) :
जिला :
पिन कोड
अ.ज.जा.
अ.पि.व.]
तलाकशुदा
• मै घोषणा करती हूँ कि ( / लगाये) :
नहीं []
आवेदक द्वारा की गई घोषणा
मेरे परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है।
मेरे स्वयं या मेरे परिवार के कोई भी सदस्य केंद्र / राज्य सरकार के शासकीय विभाग /मंडल / उपक्रम / स्थानीय निकाय में नियमित / संविदा कर्मी / स्थाई कर्मी में नियोजित नहीं है अथवा सेवानिवृति के पश्चात् पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे है।
मेरे स्वयं या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से चार पहिया वाहन अथवा ट्रेक्टर नहीं है।
मुझे भारत सरकार / राज्य सरकार की किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये या अधिक प्राप्त नहीं हो रही है।
मैं एतद् द्वारा ये घोषणा करती हूं कि मुझे मुख्यमंत्री साहली बहना योजना-2023 पोर्टल/एप पर आधार आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली के साथ खुद को प्रमाणित करने और आधार आधारित प्रमाणीकरण के बाद अपना आधार नंबर बायोमेट्रिक या बन-टाइम पिन (ओटीपी) डेटा प्रदान करने की सहमति देने में कोई आपत्ति नहीं है। मैं यह भी सहमति देती हूँ कि मुख्यमंत्री लाल बहना योजना-2023 मेरी पहचान स्थापित करने और प्रमाणित करने के लिए मेरे आधार नंबर का उपयोग कर सकता है। मैं एतद् द्वारा केवल सरकारी सेवाओं और/या सरकारी योजना के लाभों को प्राप्त करने के उद्देश्य से अन्य राज्य या केंद्र सरकार के विभागों के साथ अपने आधार ई-केवाईसी विवरण साझा करने की सहमति देती हूं।
हाँ
विधवा
परित्यक्ता
मैं स्वयं तथा मेरे परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं हूँ / है।
मेरे परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं है।
मैं स्वयं या मेरे परिवार में कोई सदस्य निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधि (पंचायत के वार्ड पंच या उपसरपंच को छोड़कर) नहीं है।
मैं स्वयं या मेरे परिवार में कोई भी सदस्य भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा चयनित / मनोनीत, बोर्ड / निगम / मंडल/उपक्रम के अध्यक्ष / संचालक/ सदस्य नहीं है।
( आवेदिका का हस्ताक्षर)
1. उक्त प्रपत्र मात्र ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु जानकारी एकत्रित करने के लिए है।
2. ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज होने के पश्चात निम्न पावती दी जायेगी तथा आपको SMS / व्हाट्स एप से भी भेजी जायेगी |
-आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के पश्चात् पाक्ती फाड़ कर दी जाये-
कार्यालयीन उपयोग हेतु
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना – 2023
आवेदन पत्र – पावती
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आपका ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज कर लिया गया है।
2. आवेदिका का नाम –
एवं आवेदन दिनांक : …………………….
3. पति / पिता का नाम
स्थितियों पाई गई
· ● ● आपका समग्र e-KYC पूर्ण है आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है हाँ। आपका बैंक अकाउंट DBT Enable है नहीं → (नहीं होने की स्थिति में e-KYC पूर्ण कराये) नहीं → (नहीं होने पर बैंक शाखा में जाकर आधार बैंक से लिंक कराये) नहीं → (नहीं होने पर अपनी बैंक शाखा में जाकर डी.बी.टी. इनेबल कराये)
योजना की पात्रता की मुख्य शर्ते पूर्ण न किये जाने के कारण आवेदन निरस्त किया जाता है |
नोट :- यह मात्र आवेदन की पावती है। आवेदन परीक्षण उपरांत पात्र आवेदिका होने की दशा में ही योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जा सकेगा | योजना से संबंधित जानकारी हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 एवं वेबसाइट www.cmladlibahna.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
नोट:
1. आपका ऑनलाइन पंजीयन क्र.
4. आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर निम्नानुसार
उक्त कार्यवाही पूर्ण किये जाने एवं पात्रता होने पर ही आपको राशि प्राप्त होगी ।