Search 🔎
Mp psc news
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेंसी क्षेत्र – इंदौर
विज्ञापन क्रमांक 05/2023, दिनांक 13.03.2023
योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन हेतु सहायक संचालक / जिला सांख्यिकी अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी होने की सूचना ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.05.2023
दोपहर 12:00 बजे तक
01. आयोग द्वारा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन हेतु सहायक संचालक/ जिला सांख्यिकी अधिकारी के पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन क्रमांक 05/2023, दिनांक 13.03. 2023 आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है तथा “रोजगार और निर्माण” समाचार पत्र के दिनांक 20.03.2023 के अंक में प्रकाशित किया जा रहा है।
02. उक्त पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 01.05.2023 दोपहर ( 12:00 बजे से) 31.05. 2023 दोपहर 12:00 बजे) तक www.mponline.gov.in एवं https://mppsc. mp.gov.in/ पर जमा किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने हेतु mponline के कियोस्क के अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर जमा किए जा सकते हैं। mponline के अधिकृत कियोस्क की सूची उपरोक्त वेबसाइटों पर उपलब्ध है।
03. विस्तृत जानकारी हेतु आवेदक ” रोजगार और निर्माण” समाचार पत्र के दिनांक 20.03.2023 के अंक का अवलोकन करें।
04. विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध है।