Search 🔎

MP ITI Admission 2023: मध्य प्रदेश आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए अंतिम चरण “पहले आओ पहले पाओ” के रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके है।

MP ITI Admission 2023; Registration Process, Last Date, Apply Online

MP ITI Admission 2023: मध्य प्रदेश आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए अंतिम चरण “पहले आओ पहले पाओ” के रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके है। जिन आवेदकों को अभी तक आईटीआई में एडमिशन नहीं मिला है या वे किसी कारण वश आवेदन नहीं कर पाए है वे अब ऑनलाइन माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके MP ITI Admission 2023 के लिए आवेदन कर सकते है। मध्य प्रदेश आईटीआई पहले आओ पहले पाओ के तहत 06 सितम्बर 2023 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके है।

MP ITI Admission 2023 के लिए पहले आओ पहले पाओ प्रक्रिया का टाइम टेबल जारी हो चूका है। एमपी पहले आओ पहले पाओ राउंड 2023 के अंतर्गत शासकीय आईटीआई और प्राइवेट आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2023 है। दसवीं पास विद्यार्थी MP ITI में NCVT/SCVT कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योग्य विद्यार्थी कौशल विकास संचालनालय की ऑफिसियल वेबसाइट https://dsd.mp.gov.in/ के द्वारा MP ITI Admission Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

विद्यार्थियों के लिए एमपी आईटीआई एडमिशन 2023 के लिए पहले आओ पहले पाओ राउंड में भाग लेने का सुनहरा मौका है। आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विभिन्न ट्रेड होती है, जिन्हे पास करने के बाद आवेदक कई सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है। MP ITI Admission 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है।

MP ITI Admission 2023 Overview

बोर्ड का नाममध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड, भोपालकोर्स का नामआईटीआईशैक्षणिक सत्र2023-2024कौन सा राउंड चल रहा है?पहले आओ पहले पाओ राउंडआवेदन का प्रकारऑनलाइनयोग्यतादसवींपहले आओ पहले पाओ चरण अंतिम तिथि23 सितम्बर 2023ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dsd.mp.gov.in/

एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2023 Details in Hindi

एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2023 के पहले आओ पहले पाओ (PAPP) राउंड के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जा रहे है। मध्य प्रदेश आईटीआई कोर्स के लिए पहले आओ पहले पाओ (PAPP) राउंड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 06 सितम्बर 2023 से भरे जा रहे है। आवेदक एमपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म के द्वारा चॉइस फिलिंग करते समय 1 कॉलेज और ट्रेड का विकल्प चुन सकते थे। चॉइस फिलिंग करने के बाद आवेदक संशोधन नहीं कर पाएंगे। MP ITI Admission 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

MP ITI PAPP Round Admission 2023 Important Dates

यदि ITI Form Date 2023 MP के बारे में बात करे तो एमपी आईटीआई फॉर्म PAPP राउंड 06 सितम्बर 2023 से शुरू हो चुके है। आवेदक अधिकतम 01 चॉइस फिलिंग करा सकते है। mp iti online form last date 2023 के बारे में निचे टेबल में जानकारी दी गई है।

MP Govt ITI PAPP Round Admission 2023

संस्थावार/ व्यवसायवार रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित करने की तिथि05/09/2023PAPP राउंड के लिए नए रजिस्ट्रेशन/ चॉइस फिलिंग/ त्रुटि सुधार06/09/2023 से 23/09/2023

MP Private ITI PAPP Round Admission 2023

PAPP राउंड के लिए नए रजिस्ट्रेशन/ चॉइस फिलिंग/ त्रुटि सुधार/ दस्तावेज का वेरिफिकेशन (शासकीय आईटीआई में)06/09/2023 से 23/09/2023

How to Apply for MP ITI Admission Form 2023?

ITI Registration 2023 के लिए सबसे पहले, आवेदकों को ऑफिसियल वेबसाइट https://dsd.mp.gov.in/ पर जाना होगा।इस वेबसाइट पर, आपको MP ITI Admission Counselling का विकल्प दिखाई देगा।इस विकल्प पर क्लिक करने पर, आपके सामने ITI काउंसलिंग का होम पेज खुल जाएगा।यहां, आपको ITI रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय, आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा और साथ ही एक पासवर्ड भी भेजा जाएगा।रजिस्ट्रेशन पेज पर, आपको अपनी संपूर्ण जानकारी भरनी होगी और अपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।इसके बाद, आपको ऑनलाइन पेमेंट करके फॉर्म को सफलतापूर्वक ऑनलाइन सबमिट करना होगा।अंत में, फॉर्म का प्रिंटआउट लें और चॉइस फिलिंग करें।

ITI Registration 2023 Important Links

RegistrationClick HereTime TableClick HereOfficial WebsiteClick Hereलेटेस्ट पोस्ट

MP ITI Online Form 2023 Documents List

फोटो और हस्ताक्षरदसवी और यदि दसवी के बाद कुछ किया है तो मार्कशीटसमग्र आईडी (मध्य प्रदेश मूल निवासी के लिए)आधार कार्डआय प्रमाण पत्र

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैतो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

MP ITI Admission 2023 Application Fees

Admission Registration Fees: 15/-Choice Filling Fees: 50/-Correction Fees: 8.50/-आवेदक ऑनलाइन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते है।

MP ITI Admission 2023 Selection Process

विद्यार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ प्रक्रिया के आधार पर होगा।

MP ITI Merit List Process

दसवी कक्षा में मिले अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। अच्छे मार्क्स होने पर बेहतर ट्रेड मिलने की सम्भावना ज्यादा होती है।

Documents for MP ITI Allotment Letter 2023

दसवी की मार्कशीटमूल निवासीजाती प्रमाण पत्र [OBC/SC/ST]आय प्रमाण पत्र [OBC/SC/ST]

MP ITI Admission 2023 Trade Name & Qualification

ट्रेड के नामट्रेड कोडअवधिशैक्षणिक योग्यताआर्किटेक्चर असिस्टेंट (NSQF)403दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास अथवा समकक्षअटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) (NSQF)406दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथड्राफ्ट्समैन (सिविल) (NSQF)437दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल ) (NSQF)439दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथइलेक्ट्रीशियन (NSQF)442दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथइलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (NSQF)446दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथफिटर (NSQF)453दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथइनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस (NSQF)474दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथइंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (NSQF)477दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथलेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) (NSQF)485दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथमशीनिस्ट (NSQF)493दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथमशीनिस्ट (ग्राइंडर) (NSQF)494दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथमैकेनिक (मोटर व्हीकल) (NSQF)502दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथरेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन (NSQF)998दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथमैकेनिक (ट्रैक्टर) (NSQF)504दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथमेकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग507दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथलेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)40दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएमैकेनिक डीजल इंजन201दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएमकैनिक (ट्रेक्टर)202दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएप्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर22दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएकंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस264दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएफाउंड्री मेन टेक्नीशियन214दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएइंडस्ट्रियल पेंटर11दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएमकैनिक ऑटो बॉडी रिपेयर266दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएमकैनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग267दो सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएसोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल)561एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासपेंटर जनरल59दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक219दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासमैकेनिक रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग218दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासड्राफ्टमेन (सिविल)217दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासमैकेनिक एयर कंडीशनिंग प्लांट405दो साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासकारपेंटर206एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासमेसन (भवन निर्माण)211एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासप्लम्बर209एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासशीट मेटल वर्कर213एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासवेल्डर212एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पाससर्वेयर207एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासमिल्क एंड मिल्क प्रोडक्शन407एक सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएएग्रो प्रोसेसिंग280एक सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएफूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट252एक सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएफ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग245एक सालछात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिएस्वीेईग टेक्नालाजी247एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पाससरफेस ऑर्नमेंटेशन टेक्नीक्स249एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासफेशन डिजाइन टेक्नोलॉजी246एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासबेसिक कॉस्मेटोलॉजी239एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासलिथो ऑफसेट मशीन माइंडर117एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पाससेकेट्रियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी)258एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासस्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (अंग्रेजी)259एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासस्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी)260एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर120एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासड्रेस मेकिंग248एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासकंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट242एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासडेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर243एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासमल्टीमीडिया एनीमेशन स्पेशल इफेक्ट्स244एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासहाउस कीपर255एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासफ्लोरीकल्चर एंड लेण्ड स्केपिंग108एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासबेकार एंड कन्फेक्शनरी251एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासहॉस्पिटल हाउसकीपिंग114एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासकंप्यूटर एडेड एम्रोएडी एंड डिजाईन250एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पासपेंटिंग एंड इंटीरियर ईकोरेशन406एक साल10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास

MP ITI Admission 2023 FAQs

प्रश्न: आईटीआई सीएलसी राउंड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 कब से शुरू होंगे?

उत्तर: आईटीआई सीएलसी राउंड रजिस्ट्रेशन 27 अगस्त 2023 से शुरू होंगे।

प्रश्न: MP ITI PAPP Round Online Form Last Date 2023 क्या है?

उत्तर: 23/09/2023

प्रश्न: आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

उत्तर:
फोटो और हस्ताक्षर
दसवी और यदि दसवी के बाद कुछ किया है तो मार्कशीट
समग्र आईडी (मध्य प्रदेश मूल निवासी के लिए)
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र

प्रश्न: MP ITI Form 2023 के लिए अन्य राज्य के आवेदक ऑनलाइन आवदेन कर सकते है की नहीं?

उत्तर: हाँ, कर सकते है।