(पंजीकरण) राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023: Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration
Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration: राजस्थान की सरकार आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं का संचालन कर रही है। इस राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 यह योजना राजस्थान के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को महंगाई से कुछ राहत देने के लिए चलाई जा रही है। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में 10 बड़ी योजनाओं को को शामिल किया गया है।
इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे आने वाला कोई भी व्यक्ति या परिवार सरकार द्वारा चलाई जा रही 10 योजनाओं का लाभ ले सकता है। सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। इस लेख में हम आपको Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration से सबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।
Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान महंगाई राहत कैंप शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ अपने नजदीकी ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड पर पा सकेंगे क्योंकि वही पर कैंप लगाए जाएंगे और इस योजना का लाभ कुछ ऐसा भी है जो लोग पहले से पेंशन योजना पाते हैं या राशन पाते हैं या बीमा योजना का लाभ लेते हैं उन्हें शामिल किया गया है।
जैसे कि यदि आपके पास बीपीएल राशन कार्ड है और आपके घर पर गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो उस टाइम पर आप जाकर ओन ₹500 पर गैस सिलेंडर पा सकेंगे यह सिर्फ बी पी एल राशन कार्ड धारको के लिए है। इसी यह साबित होता है कि आवेदक के पास पहले बीपीएल राशन कार्ड होगा तो ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
Key Highlights Of Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration
आर्टिकल
Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registrationयोजना महंगाई राहत कैंप राजस्थानसंचालनराजस्थान सरकार द्वाराउद्देश्यराज्य के नागरिकों को महंगाई से राहत देनालाभार्थीराजस्थान राज्य के नागरिकयोजना की तिथि24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तकसमय
सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तकआवेदन का माध्यमOnline Modeआधिकारिक वेबसाइटhttps://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in/
महंगाई राहत कैंप राजस्थान का लाभ
० इन शिविरों की मदद से लोगों को सीएम अशोक गहलोत द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पता चलेगा।
० लोग चिरंजीवी भीम योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं जो 25 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान करेगी।
० 500 रुपये की गैस सिलेंडर योजना इन खेलों का एक और लाभ है।
० राजस्थान में किसानों के लिए सरकार मुफ्त मासिक राशन और 2000 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करती है।
Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 इन 10 योजनाओ का होगा रजिस्ट्रेशन
1.मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
2.सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
3.मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
4.मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
5.मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
6.मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ता)
7.मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ता )
8.अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
9.मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
10.इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
महंगाई राहत कैंप राजस्थान के लिए जरूरी दस्तावेज
० लाभार्थी का आधार कार्ड राशन कार्ड
० पैन कार्ड निवास प्रमाण पत्र
० आय प्रमाण पत्र गैस कनेक्शन नंबर और नाम
० जॉब कार्ड जन आधार नंबर
० बिल का कनेक्शन
Rajasthan Mehngai Rahat Camp Registration कैसे करें
० सबसे पहले आप महंगाई राहत कैंप के लिए जारी की गयी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
० इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
० अब आपको होम पेज पर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें
० अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आप PDF में डाउनलोड करले।
० अब आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें और सही सही भर करके जमा करवा दें।