Government Employees DA Hike 2023 : केन्द्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को सौगात देते हुए 4 फीसदी डीए बढ़ा दिया है, नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिलेगा।कर्मचारियों-पेंशनरों को 46% डीए , बोनस , भत्ते और 3 महीने के एरियर का भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ किया जाएगा, जो नवंबर के पहले हफ्ते में खाते में आएगी।वही केन्द्र के बाद रेलवे, ओडिशा और कर्नाटक जैसे राज्यों ने भी कर्मचारियों-पेंशनरों के डीए के साथ बोनस देने का ऐलान कर दिया है। इससे केन्द्र के 1 करोड़ से ज्यादा तो राज्यों के लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को लाभ मिलेगा।
नवंबर से 1 करोड़ केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों बढ़कर आएगी सैलरी
केन्द्रीय कर्मचारियों को 01 जुलाई 2023 से 42 फीसदी की जगह अब 46फीसदी महंगाई भत्ते (DA Hike) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR Hike) का लाभ मिलेगा। इससे 48.67 लाख कर्मचारी और 67.95 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। 18,000 रुपये बेसिक-पे वाले कर्मचारियों को 8,280 रुपये , 50,000 सैलरी वालों को 23,000 ,52,000 वालों को 24,000 रुपये और 56,900 रुपये वालों को 27,312 रुपये का सालाना लाभ मिलेगा। यदि किसी पेंशनर्स का 20000 रुपये पेंशन मिलता है तो महंगाई राहत के 46 फीसदी किए जाने के बाद 9200 रुपये महंगाई राहत यानि 20,800 रुपये पेंशन मिलेगा।वही 50,000 रुपये पेंशन वालों को 46 फीसदी डीआर पर 52000 रुपये पेंशन मिलेगी।
ओडिशा कर्मचारियों को भी 46% डीए, एरियर और बोनस का लाभ
केन्द्रीय कर्मचारियों के अलावा ओडिशा के 4.5 लाख कर्मचारियों और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को भी 46 फीसदी डीए और 3 महीने के एरियर का लाभ मिलेगा।ओडिशा सरकार ने भी कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की है, ऐसे में 8 लाख कर्मचारियों पेंशनरों को बढ़े हुए डीए का लाभ नवंबर में अक्टूबर की सैलरी के साथ मिलेगा।चुंकी नई दरें जुलाई 2023 से लागू होंगी, ऐसे में 3 महीने जुलाई अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिलेगा। राज्य सरकार का वर्तमान वेतन बिल 32,449 करोड़ रुपये और पेंशन 19,967 करोड़ रुपये है, 4% डीए बढ़ोतरी के साथ, राज्य को 2100 करोड़ रुपये अधिक का भुगतान करना होगा यानि राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर लगभग 2100 करोड़ रुपये अधिक खर्च किये जायेंगे।
कर्नाटक और सिक्किम कर्मियों को भी तोहफा
इसके अलावा कर्नाटक सरकार ने भी कर्मचारियों पेंशनरों की महंगाई भत्ते में 3.75 प्रतिशत की वृद्धि की है। वही आईसीएआर स्केल, एआईसीटीई, यूजीसी स्केल पर काम कर रहे लेक्चरर और ज्यूडिशिय ऑफिसर्स के डीए में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी की गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए है, जिसके बाद राज्य के कर्मचारियों का डीए 35% से बढ़कर 38.75 प्रतिशत तक हो गया है ।इसके अलावा सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी कर्मचारियों पेंशनरों के डीए में 4 फीसदी की वृद्धि की है, जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 38% से बढ़कर 42% हो गया हैं। यह 1 जनवरी 2023 से लागू किया गया है, ऐसे में कर्मचारियों को डीए के साथ 9 महीने के एरियर का भुगतान भी अक्टूबर की सैलरी में नवंबर में किया जाएगा।
रेल कर्मियों का भी 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा
केंद्र और राज्य सरकार के बाद अब रेलवे बोर्ड ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बेसिक सैलरी के 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया है। यह बदलाव 1 जुलाई 2023 से प्रभावी माना जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से 15,000 करोड़ रुपये के बोनस को मंजूरी देने के बाद किया गया है। इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा भी शामिल है, कर्मचारियों को अगले महीने के वेतन में, जुलाई से बकाया राशि के साथ बढ़ा हुआ डीए भी मिलेगा। बोनस के इस पैसे का भुगतान पैसा रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले किया जाएगा।