Search 🔎

₹50,000 महीने की कमाई, सिर्फ 10X10 के एक ऑफिस से शुरू करे - Small Business Ideas

Small Business Ideas: ₹50,000 महीने की कमाई, सिर्फ 10X10 के एक ऑफिस से शुरू करे

कोई ऐसा बिज़नेस जिसमे भविष्य में आगे चलकर अच्छी ग्रोथ मिले और कम इन्वेस्मेंट में मुनाफा भी अधिक हो तो आपकी इस तलाश को अब यहाँ विराम दीजिये। क्युकी आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसा ही low investment business idea बता रहे है जिसे आप आगे स्केल कर सकते है। इस बिज़नेस में ना तो आपको दिनभर कोई प्रोडक्ट बेचना है और ना ही कोई मशीन खरीदनी है। इसमें आपको सिर्फ 30-35 व्यापारियों की समस्या को हल करना है। आप बड़ी सी आसानी से सिर्फ 10X10 के एक ऑफिस से शुरू करके महीने में ₹50000 तक की कमाई कर सकते है।

पहले समस्या समझ लेते है

बात है Human Resource (HR) यानी कर्मचारी के बारे में। काम करने के लिए कर्मचारियों की जरूरत सभी जगह रहती है। कर्मचारियों की समस्या छोटे शहरो में बहुत ज्यादा रहती है। जो व्यापारी है उन्हें जरुरत के हिसाब से कर्मचारी नहीं मिलते और कर्मचारियों को उनकी स्किल के हिसाब से काम नहीं मिल पता है। समस्या का कारण है कम्युनिकेशन गैप का होना। अधिकतर व्यापारी तो वेकैंसी के लिए कही विज्ञापन देना भी उचित नहीं समझते है क्युकी इससे उनकी प्रतिष्ठा प्रभावित होती है।

अब आपको क्या करना है

व्यापारी और कर्मचारी की इस समस्या का समाधान आप एक छोटी आउट सोर्स एजेंसी शुरू करके कर सकते है। और इसे तो सरकार भी प्रोत्साहित करती है। इसमें आप व्यवसायी को कर्मचारी उपलब्ध कराएँगे, कर्मचारी उनके यहाँ काम करेंगे लेकिन वह आपकी एजेंसी का कर्मचारी होगा। इससे व्यापारी को यह फायदा होगा की उसे कर्मचारियों से माथापच्ची नहीं करनी होगी और कर्मचारी उसकी स्किल के हिसाब से काम मिल जायेगा और इसमें आपको हर महीने अच्छा पैसा मिलता जायेगा।

इसमें आपकी कमाई ऐसे होगी की एक कर्मचारी की सैलरी से आपका कमीशन 10% रहेगा। यदि आप 30-35 व्यापारियों को शुल्क लिया और 20-25 व्यवसायियों को केवल 50 कर्मचारी भी उपलब्ध करा देते है तो आप बहुत ही आसानी से महीने के ₹50000 तक की इनकम कर सकते है। और कुछ ही समय में आपका यह बिज़नेस एक बड़ा बिज़नेस बन सकता है।

Readmore