सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पीएम उज्जवला योजना फ्री गैस सिलेंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, देखें पात्रता और डॉक्यूमेंट - Free Gas Connection Apply Online 2023

Free Gas Connection Apply Online 2023 – पीएम उज्जवला योजना फ्री गैस सिलेंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, देखें पात्रता और डॉक्यूमेंट – gyani mamaji 

Free Gas Connection Apply Online 2023, PM Ujjwala Yojna 2023: लोगों को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अभी हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के द्वारा तकरीबन 75 लाख नए एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की अधिसूचना जारी की गई है, ऐसे में अब 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोगों को दिया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या 9 करोड़ 60 लाख थी जो कि अब नए बढ़ोतरी के अनुसार यह बढ़कर 10 करोड़ 35 लाख के आसपास पहुंच जाएगी।

अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 के तहत New LPG Connection प्राप्त करना चाहती हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपके पास योजना की पात्रता होनी चाहिए जो कि नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है अगर आप योजना की पात्र है तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से वह गैस एजेंसी पर जाकर फ्री गैस कनेक्शन का लाभ ले सकती हैं। आइए जानते हैं PM Ujjwala Yojna Eligibility, Documents, RagistPM Ujjwala Yojna 2023 करने व फॉर्म भरने की प्रक्रिया।

PM Ujjwala Yojana क्या हैं?

भारत के गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए , साथ ही साथ पर्यावरण की समस्या को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा 1 मई 2016 को Ujjwala Yojana की शुरुआत की गई ,”इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि रसोईया में लगने वाले जीवाश्म ईंधन को प्रतिस्थापित करके एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराना । ” योजना के तहत देशभर के गरीब महिलाओं को फ्री कनेक्शन उपलब्ध कराया गया जिससे उनके और उनके बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव ना पड़े । महिलाओं को फ्री कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार के मंत्री मंडल की तरफ से ₹8000 करोड़ रुपए खर्च किए गए। प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत अब तक 9करोड़ 56लाख कनेक्शन फ्री दिया गया है जोकि अपने आप में एक बहुत बड़ा योगदान माना जाता है ।

प्रमुख जानकारी- PM Ujjwala Yojna 2023

योजनाPM Ujjwala Yojna 2023सरकारभारत सरकार के द्वारा लागूकब शुरुआत हुई ।एक मई/2016कहां से शुरुआत हुई ।बलिया, उत्तर प्रदेश सेकिसने शुरुआतमाननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वाराPAUY मुख्य उद्देश्यजीवाश्म ईंधन प्रतिमा स्थापित कर एलपीजी गैस देनाPMUY योजना पर कुल खर्च8000 करोड़ रुपएPMUY का लाभ कौन ले सकता हैं।सभी राशन कार्ड धारकPMUY सिलेंडर दाम₹1600/सिलेंडरआवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइनऑफिशल वेबसाइटClick here

PM Ujjwala Yojna 2023 के प्रमुख उद्देश्य

रसोईया में प्रयुक्त होने वाले जीवाश्म ईंधन के कारण होने वाले बीमारियों से महिलाओं और उनके बच्चों को रक्षा प्रदान करना ।जीवाश्म ईंधन के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करना और पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाना ।जीवाश्म ईंधन के लिए होने वाले जंगलों व वनों की कटाई को कम करना ।मुख्य उद्देश्य की ग्रामीण और वंचित परिवारों को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन उपलब्ध कराना जैसे एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा देना ।

PM Ujjwala Yojna 2023 के लाभार्थियों की लिस्ट

Pradhan Mantri Ujjwala Yojna के तहत प्रदेश की ए समस्त महिलाएं आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और इसका लाभ पा सकते हैं।

अनुसूचित जाति की महिला सदस्यअनुसूचित जनजाति की महिला सदस्यप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभान्वित महिलाअति पिछड़ा वर्ग की महिलाअंत्योदय राशन कार्ड धारक महिलाचाय और बागान से संबंधित महिलावह महिला जो दीप समूह और नदी द्वीप के आस पास रहती हैं ।बनवासी महिलाSECC लिस्ट की महिला जिस महिला का इस लिस्ट में नाम है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है ।वह गरीब परिवार जो 14 सूत्री घोषणा के अंतर्गत आते हैं ।

PM Ujjwala Yojna 2023 – Eligibility, देखें क्या है पात्रता

Pradhan Mantri Ujjwala Yojna 2023 Patrata : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन करने के लिए आपके आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए।

आवेदन करने वाली महिला का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए ।महिला के परिवार में पहले से किसी अन्य प्रकार का गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए ।आवेदक परिवार की महिला का राशन कार्ड में नाम होना चाहिए ।महिला के पास एक वैद्य बैंक खाता पासबुक होना चाहिए जिससे उसे सब्सिडी मिल सके ।महिला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की श्रेणी 2023 के अंतर्गत आनी चाहिए ।

महिलाओं का प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर प्रतिक्रिया feedback , Benefits of using LPG

PM Ujjwala Yojna 2023 – Documents – आवेदन फॉर्म भरने की दस्तावेज

आधार कार्डआधार लिंक मोबाइल नंबरराशन कार्ड में महिला का नाम ।बैंक पासबुकबैंक ब्रांच IFSC codeनिवास प्रमाण पत्र ।Passport साइज फोटोजाति प्रमाण पत्र ।आय प्रमाण पत्र विवरण ।प्रवासी महिला के लिए निवास प्रमाण पत्र व राशन कार्ड की अनिवार्यता नहीं।KYC के लिए आधार से मोबाइल नंबर लिंक

PM Ujjwala Yojna 2023 के अंतर्गत कौन-कौन लाभ मिलते हैं लिस्ट

14.2Kg वाले गैस सिलेंडर के लिए सुरक्षा राशि₹12505kg सिलेंडर के लिए सुरक्षा राशि₹800प्रेसर रेगुलेटर के लिए₹150घरेलू गैस भरने हेतु कार्ड के लिए₹25LPG होज के लिए₹100निरीक्षण ,स्थापना और प्रदर्शन शुल्क₹10014.2Kg वाले गैस सिलेंडर के लिए कुल₹16005kg सिलेंडर के लिए कुल₹1150प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023| Pradhan Mantri Ujjwala Yojna 2023

PM Ujjwala Yojna 2023 – Offline Apply, ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

Step 1 सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को अपने क्रोम ब्राउजर में या गूगल में बोलकर सर्च करना है । उसके बाद आपको उज्जवला योजना हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा और इसे आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Step 2 आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर,बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, पता आदि को अच्छे से भरना होगा। साथ ही साथ इसके साथ मांगे गए सभी कागजात को फॉर्म के साथ लगाना होगा ।

Step 3 भरे गए फार्म को एक बार जांच करने के उपरांत अपने नजदीकी एलपीजी गैस एजेंसी पर ले जाकर जमा करना होगा उसके बाद एजेंसी आपके डॉक्यूमेंट को जांच करेगी और जांच के बाद 10 से 15 दिन के अंतर्गत आपको एलपीजी कनेक्शन दे दिया जाएगा ।

PM Ujjwala Yojna 2023 Online Ragistration,ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Step 1 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को गूगल में सर्च करना है उसके बाद आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in देखेगी जिसे आप को खोलना है ।

Step 2 अब आपके सामने एक पेज खुलेगा आपको Click here to apply online का विकल्प दिखेगा जहां पर आपको क्लिक करना है , आप जिस कंपनी का सिलेंडर लेना चाहते हैं उस पर आपके लिख कर सकते है ।

Step 3 अब आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा जहां पर आपको पूछी जाने वाली समस्त जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर,बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, पता आदि को अच्छे से जांच कर भरना है और मांगी गई सभी प्रकार के दस्तावेजों की फोटो अपलोड करना होगा उसके बाद आपको Submit Application Form पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपका फार्म सबमिट हो जाएगा ।

Step 4 सबमिट करने के बाद प्राप्त रिसीविंग को आप अपने जिस ब्रांच और कंपनी में आवेदन किया है उस ब्रांच में आप जाएंगे और आपको गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा ।

PM Ujjwala Yojna 2023 गैस बुकिंग नंबर – Gas Booking Number

इंडियन गैस बुकिंग नंबर

Miss Call Number8454955555S.M.S Number7718955555WhatsApp Number7588888824

भारत गैस बुकिंग नंबर

Miss Call Number7710955555S.M.S Number7715012345
WhatsApp Number1800224344

उज्जवला योजना एचपी गैस बुकिंग नंबर

Miss Call Number9493602222S.M.S NumberClick here to Number
WhatsApp Number9222201122

PM Ujjwala Yojna 2023 ऑनलाइन सर्विस

गैस बुकिंग सेवाऑनलाइन नया गैस कनेक्शन सेवागैस कनेक्शन कंपनी को बदलने की सेवाऑनलाइन रिफिल सुविधा और मूल्य जानने की सुविधा

उज्जवला योजना 2023 हेल्पलाइन नंबर – PM Ujjwala Yojna 2023 Helpline Number

हमने ऊपर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित अनेक प्रकार के पहलुओं पर चर्चा किया है यदि आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना है या आपके पास किसी प्रकार की समस्या है तो आप उज्जवला योजना की निशुल्क हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं ।

PMUY Helpline Number1800-266-6696PMUY Toll Free Number1800-2333-5555LPG Emergency Number1906

PM Ujjwala Yojna 2023 गैस एजेंसी लोकेशन कैसे देखें

Step 1 , सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को गूगल में सर्च करना होगा और उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा ।

Step 2 , अब आपके सामने Locate Us का विकल्प देखेगा आप जिस गैस कंपनी से गैस लेना चाहते हैं उसके सामने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा ।

Step 3 , अब आपको अपना State, District और डिस्ट्रीब्यूटर का नाम चुनना होगा । चुनने के बाद आपके सामने डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और नंबर आ जाएगा जिसे आप उस एजेंसी तक पहुंच सकते हैं ।

PM Ujjwala Yojna 2023 फॉर्म डाउनलोड PDF

Step 1 , सबसे पहले आपको उज्ज्वला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को गूगल में सर्च करना होगा ।

Pradhan Mantri ujjwala yojna 2023

Step 2, वेबसाइट खोलने के बाद आप थोड़ा सा नीचे जाएंगे तो आपके सामने Form लिखा मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ।

Step 3 हम आपके सामने फार्म नाम आ जाएगा आप जिस फार्म को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने फार्म PDF format में डाउनलोड हो जाएगा ।

PM Ujjwala Yojna 2023 Form : फार्म डाउनलोड लिंक PDF

केवाईसी फॉर्मClick here to PDFस्थापना पूर्व जांच फॉर्मClick here to PDFप्रवासियों के लिए स्व घोषणा पत्रClick here to PDFपूरक केवाईसी दस्तावेज और घोषणा पत्रClick here to PDF

उज्ज्वला योजना ऑनलाइन प्रतिक्रिया (feedback) फार्म कैसे भरें

सबसे पहले आपको उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को गूगल में सर्च करना होगा ।वेबसाइट खोलने के बाद आपको वेबसाइट के सबसे निचले पेज पर आना होगा उसके बाद आपको Feedback वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।क्लिक करते करते ही आपके सामने यह फॉर्म ओपन हो जाएगा जिससे आप भर कर के अपना फीडबैक या प्रतिक्रिया आसानी से दे सकते हैं ।

इस प्रकार feedback फार्म आप उज्जला योजना से संबंधित और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दे सकते हैं और आप योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पूछ सकते हैं ।

FAQs – PM Ujjwala Yojna 2023 से संबंधित प्रश्न

PM Ujjwala Yojna 2023 क्या है

PM Ujjwala Yojna 2023 महिलाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना है इस योजना के द्वारा प्रत्येक पात्र महिला को फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है ।

PM Ujjwala Yojna 2023 का मुख्य उद्देश्य क्या है

PM Ujjwala Yojna 2023 का मुख्य उद्देश्य है कि जीवाश्म युक्त ईंधन को प्रस्थापित करके उसकी जगह पर एलपीजी गैस कनेक्शन फ्री में देना ।

PM Ujjwala Yojna 2023 2023 का लाभ कौन ले सकता है

PM Ujjwala Yojna 2023 का लाभ प्रत्येक राशन कार्ड धारक परिवार की महिला सदस्य ले सकती हैं , इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले से किसी प्रकार का गैस कनेक्शन परिवार में नहीं होना चाहिए ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत कब हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 10 अगस्त 2021 को 12:30 बजे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की गई, जिसमें प्रथम चरण के योजना को विस्तारित करके 8 करोड़ फ्री एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pmuy.gov है । जहां से आप फ्री एलपीजी कनेक्शन ले सकते हैं ।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लिस्ट

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लिस्ट आप जिस गैस एजेंसी पर अप्लाई किए हैं उस एजेंसी से प्राप्त कर सकते हैं ।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना स्टेटस कैसे चेक करें

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना स्टेटस चेक करने के लिए आप जिस गैस एजेंसी पर अप्लाई किए हैं उस गैस एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं , आवेदन पत्र व मोबाइल नंबर के द्वारा ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत कब और कहां से हुई

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश राज्य के बलिया जिले से हुई, इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया ।

पीएम उज्ज्वला योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें

पीएम उज्ज्वला योजना में अपना नाम चेक करने के लिए आप जिस गैस एजेंसी पर अप्लाई किया है आप उस गैस एजेंसी पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं ।

पीएम उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नंबर

1800-266-6696

पीएम उज्ज्वला योजना टोल फ्री नंबर

1800-2333-5555

LPG emergency number

1906

Readmore