सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यदि आप पंचायत चुनाव लड़ना चाह रहे हैं तो इन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी - PANCHAYAT CHUNAV 2022

 यदि आप सरपंच पंच या अन्य पंचायत चुनाव पद के लिए नामांकन पत्र भरना चाहते हैं तो निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी

नामनिर्देशन / नामांकन पत्र के साथ सलंग्न होने वाले दस्तावेज
1. पंच पद हेतु घोषणा पत्र मूल प्रति + दो छायाप्रति सरपंच पद हेतु शपथ पत्र मूल प्रति + दो छायाप्रति
2. सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति (एक प्रति)
3. प्रतिभूति (निक्षेप राशि) जमा की रसीद की छायाप्रति (एक प्रति)
4. विद्युत कंपनी का अदेय प्रमाण पत्र मूल प्रति (एक प्रति)
5. ग्राम पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र- मूल प्रति (एक प्रति) 6. जाति प्रमाण पत्र न होने की दशा में जाति / वर्ग संबधी शपथ पत्र मूल प्रति (एक प्रति) –
7. आयु प्रमाण हेतु जन्म प्रमाण पत्र / अंकसूची छायाप्रति (एक प्रति)
8. आधार कार्ड की छायाप्रति (एक प्रति)
9. अन्य
टीप :- (1) शपथ पत्र / घोषणा पत्र के सभी कॉलम भरे जाना है तथा मूल प्रति + सलंग्न छायाप्रति में प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यार्थी के हस्ताक्षर अनिवार्य है।
(2) सभी प्रकार के दस्तावेज / प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वप्रमाणित होना चाहिए। (3) नाम निर्देशन पत्र में ओवर राईटिंग / कॉटछांट न की जावें। जहाँ सुधार किया गया है वहाँ लघु हस्ताक्षर अनिवार्य है।