Search 🔎
किसानों के फसलों का मिल रहा मुवावजा जाने ऑनलाइन आवेंदन प्रक्रिया - Pradhanmantri Fasal Bima Yojana
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana इसके तहत किसानों के फसलों का मिल रहा मुवावजा जाने ऑनलाइन आवेंदन प्रक्रिया – e4you.in
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना की शुरूआत 2016 में की थी। इस योजना के अंतर्गत किसी प्राकृतिक आपदा के कारण वश यदि किसानों की फसल को किसी भी प्रकार की नुकसानी होती है तो उन्हें सरकार की तरफ से खराब मौसम,आपदाओं से बचने के लिए सुरक्षा प्रदान करती है। और इस योजना में किसानों को प्रिमियम जमा करना होता है, जिसके बदले सरकार उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
तो यदि आप भी एक किसान परिवार से है और आपके घर की फसल कभी नष्ट हो जाती है किसी आपदाओं के कारण तो आप जल्दी से इस योजना के लिए अपना आवेदन कर लें। इससे जुड़ी और भी जानकारी के लिए हमारे द्वारा बताए गए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Yojna क्या है?
यह एक भारत सरकार की कृषि बीमा योजना है जो किसानों को अनाज और फसलों के नुकसान के खिलाफ बीमा कवरेज प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। यह योजना 2016 में शुरू की गई थी और इसका मुख्य लक्ष्य किसानों को मौसमी आपदाओं, तंत्रिका आपदाओं और अन्य अकस्मात परिस्थितियों से होने वाले नुकसान के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करना है।
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana संक्षिप्त विवरण
योजना का नामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFKY)योजना शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वाराआवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइनलाभार्थीदेश के किसानउद्देश्यकिसानों को फसल संबंधित नुकसान की भरपाईमिलने वाली राशि2 लाख रुपयेयोजनासरकारी योजनाऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmfby.gov.in/
PM Fasal Bima Yojana के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?
किसान भारत का नागरिक होने चाहिए।आवेदन कर्ता वही किसान हो सकता है जिसका की फसल नुकसान हुआ हो।किसान के पास खेत के कागज होना बहुत जरूरी है।आवेदन कर्ता सरकारी पद पर नही होना चाहिए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की सारी जानकारी नीचे निम्नलिखित चरणों में बतायी गयी है।
किसान का Aadhaar कार्ड, पैन कार्डखेत का (खसरा/खतौनी/मिती/अभिलेख/जमाबंदी)बैंक खाता विवरणमोबाइल नंबरफसल की जानकारी (क्षेत्र, के पैमाने का विवरण)कर परिष्करण प्रमाणित दस्तावेजकिसान की फोटोस्थानीय दस्तावेज जमाबंदी नंबर, बीमा पुस्तिका, आदि।
इन सभी जरूरी दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है। और ये सभी दस्तावेज योजना के आधार पर कभी भी बदल सकते है।
Pradhanmantri Fasal Bima Yojna के लिए ऑनलाइन रेजिस्टेशन कैसे करें?
PM Fasal Bima Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सारी जानकारी नीचे निम्नलिखित चरणों में दी गयी है।
इसके लिए सबसे पहले आपको योजना ऑफिसियल वेबसाइट पर https://pmfby.gov.in/ को ओपन करना होगा।इसके बाद आपके स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आजायेगा। जहाँ आपको Former Corner Apply For Crop Insurance Yourself पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपके सामने Farmer Aplication पेज खुल जायेगा।अब आपके सामने 2 Option दिखाई देंगे जिसमें से आपको Guest Farmer पर क्लिक करना है।क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जायेगा।इसके बाद आपको फार्म के हिसाब से मांगी गई पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।जैसे- नाम, पता, पिता/पति का नाम इत्यादि दस्तावेज का सारा विवरण भर देना है।Farmer Details, Residential Detail, Farmer Id, Account Detailsइतने सारे जानकारी भरने के बाद आप फार्म में कैप्चा कोड दाल कर सबमिट कर देंगे।इसके बाद आप अपने फार्म की एक फोटोकॉपी जरूर निकाल लेंगे।
प्रधानमंत्री किसान फ़सल बीमा योजना की लिस्ट देखे
प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना (PMFBY) की लिस्ट देखनेके लिए सारी प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित चरणों में बतायी गयी है।
सबसे पहले उम्मीदवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाना होगा।वहां पर आपको “पीएम फसल बीमा” या समर्थन कार्यक्रमों से संबंधित लिंक मिल जाएगा।उस लिंक पर क्लिक करें और वहां आपको फसल बीमा से संबंधित जानकारी और सूचना मिल जाती है।जिसमें पीएम फसल बीमा की लिस्ट भी शामिल रहती है।
इसके अलावा वेबसाइट पर आपको उपयुक्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी। पीएम फसल बीमा लिस्ट देखे वाले लिंक पर क्लिक करे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिलेवार की सूची देखे
पीएम फसल बीमा योजना के तहत शामिल राज्यों की सूची देखने के आप को नीचे दिए गए टेबल में जाना होगा, जहाँ पर सभी राज्यो के नाम व उनकी आधिकारिक वेबसाइट दी गयी है जिसके माध्यम से उम्मीदवार आसानी उन सुचियो में अपना नाम देख पाएंगे।
राज्यो के नामआधिकारिक वेबसाइटउत्तर प्रदेशClick HereबिहारPacsonline.bihar.ni.inहरियानाClick Hereझारखण्डClick Hereमहाराष्ट्रClick Here
FAQS – प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना से जुड़े मुख्य प्रश्न
इसके लिए उम्मीदवार को अपने राज्य के कृषि विभाग ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आप जिला, तहसील, ग्राम पंचायत का चुनाव करके क्षेत्र अनुसार लाभार्थी सूची में नाम देख सकते हैं।
इसके अंतर्गत किसानों को निम्न कई प्रकार के लाभ मिलते है, जैसे – किसानों को वित्तीय , फसलों के हानि का मुआवजा, बेहतर प्रौद्योगिकी, प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा, प्रीमियम की सब्सिडी, सामाजिक सुरक्षा, बेहतर बुआई और प्रबंधन आदि।
सबसे पहले, उम्मीदवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद Beneficiary list के विकल्प का चयन कर उसमे अपने राज्य, जिला, तहसील आदि को दर्ज कर विवरण देखे पर क्लिक करें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmfby.gov.in है।