Search 🔎

(सीबीडीटी) ने आधार से लिंक न होने वाले 11.5 करोड़ पैन को निष्क्रिय कर दिए हैं / (CBDT) has deactivated 11.5 crore PANs not linked to Aadhaar.

यदि आप पैन कार्ड को अभी तक आधार से लिंक नहीं किए थे तो आपके लिए अच्छा या खराब न्यूज़ हो सकती है

आपके लिए अच्छी न्यूज़ यह है कि यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं था तो अब आपको ₹1000 नहीं देने पड़ेंगे, क्योंकि आपका पुराना पैन कार्ड निष्क्री कर दिया गया है अब आप नया पैन कार्ड ₹100 या ₹0 में बनवा सकते हैं। 

आपके लिए तब बुरी खबरें हो सकती है जब आप अपना पुराना पैन कार्ड कई जगह है उपयोग कर चुके हैं और आपको उसी पुराने कार्ड की आवश्यकता है तो आपको उसे पुराने कार्ड को फिर एक्टिवेट करने के लिए ₹1000 देने पड़ेंगे। 


pan card news - सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स

(सीबीडीटी) ने आधार से लिंक न होने वाले 11.5 करोड़ पैन

को निष्क्रिय कर दिए हैं ये जानकारी आरटीआई में पूछे गए एक

सवाल के जवाब में उजागर हुई। बता दें कि एक जुलाई, 2017

से पहले जारी हुए पैन को आधार से लिंक कराना था 1 जुलाई,

2017 के बाद जारी सभी पैन अपने आप ही आधार से लिंक हैं।

भारत में 70.24 करोड़ पैन होल्डर्स हैं। इसमें से 57.25 करोड़ के पैन आधार से जुड़े हुए हैं। 11.5

करोड़ पैनकार्ड्स को आधार से लिंक न होने के चलते निष्क्रिय कर दिया गया है। पैन को दोबारा से

1000 रुपए का फाइन जमा करके रिएक्टीवेट किया जा सकता है।