रीवा तथा मऊगंज जिला को मिलाकर 8 सीटों का एग्जिट पोल देखें
रीवा के सभी 8 विधानसभा सीट का एग्जिट पोल आपके यहां पर दिखाया जाएगा जिसमें आप देख सकते हैं कि इस बार रीवा तथा मऊगंज जिले को मिलाकर जो 8 सीट है उसमें कांग्रेस का दबदबा दिखाई दे रहा है, यह एग्जिट पोल सोशल मीडिया के सर्वे के द्वारा बनाया गया है असली चुनाव परिणाम 3 दिसंबर 2023 को प्रकाशित किया जाएगा।
1) सेमरिया विधानसभा एग्जिट पोल
सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को 70% लोगों ने मतदान किया है।
इस बार सेमरिया की जनता ने केपी त्रिपाठी को बाहर का रास्ता दिखाया है, केपी त्रिपाठी से बेहतर स्थिति तो पंकज पटेल की दिखाई दे रही है जो बीएसपी के उम्मीदवार है।
2) सिरमौर विधानसभा एग्जिट पोल 2023
सिरमौर विधानसभा में इस बार बीएसपी के बीडी पांडे तथा कांग्रेस के राम गरीब बनवासी की टक्कर दिखाई दे रही है देवराज सिंह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
3) रीवा विधानसभा एग्जिट पोल
रीवा विधानसभा में इस बार उम्मीद के विपरीत रिजल्ट आने की संभावना है क्योंकि एग्जिट पोल में राजेंद्र शुक्ला हराते हुए नजर आ रहे हैं, इस बार जनता ने राजन शर्मा को चुना है
रीवा के जनता के द्वारा फेसबुक में कराए गए सर्वे के मुताबिक राजेंद्र शर्मा को 62 तथा राजेंद्र शुक्ला को 38% वोट मिले हैं
गुढ़ विधानसभा में कपिध्वज सिंह कांग्रेस को बढ़त हासिल हुई है उन्हें 74% लोगों का समर्थन सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है इसीलिए हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि गुड में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है लेकिन कांग्रेस को जीत मिलती दिखाई दे रही है।
5) त्योथर विधानसभा एग्जिट पोल
त्योथार विधानसभा में जनता ने रमा शंकर पटेल को ज्यादा वोट किया है सिद्धार्थ तिवारी दूसरे नंबर पर दिखाई दे रहे हैं
6) मऊगंज विधानसभा एग्जिट पोल
मऊगंज विधानसभा में भी कांग्रेस को बढ़त दिखाई दे रही है सुखेंद्र सिंह बन्ना को प्रदीप पटेल के मुकाबले ज्यादा मत प्राप्त हुए हैं।
7) मनगवां विधानसभा एग्जिट पोल
मनगवां विधानसभा में बबीता साकेत ने कमाल किया है इस बार वह बीजेपी के इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति से आगे चल रही हैं तथा जीत की संभावना दिखाई दे रही है।
8) देवतालाब विधानसभा एग्जिट पोल
देवतालाब में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की इज्जत दाव पर लगी हुई थी यहां पर भी वह अपनी इज्जत बचाने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं यहां पर उनके भतीजे पद्मेश गौतम कांग्रेस से बजे मार ले जाएंगे ऐसा प्रतीत हो रहा है।
ऊपर बताया गया एग्जिट पोल सोशल मीडिया और फेसबुक के माध्यम से लिया गया है।
यह एग्जिट पोल अंतिम परिणाम नहीं है अंतिम परिणाम 3 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा।