टी-20 के बादशाह रिंकू सिंह फ्लोर साफ कर चलाते थे जेब खर्च, अब इतने करोड़ के हैं मालिक, जानें - mamaji [ e4you.in ]
नई दिल्ली: परिस्थितियां स्थाई नहीं होती हैं जो समय के अनुसार बदलती रहती हैं। कभी गरीबी और कभी अमीरी का पहिया घूमता रहता है, इसलिए कहते हैं कि समय महेशा एक सा नहीं रहता। देशभर में बहुत शख्स ऐसे हैं जिन्होंने मेहनत मजदूरी कर पेट भरा, लेकिन जो बनना चाहते थे उसका पीछा नहीं छोड़।
इसी संघर्ष के चलते आज देशभर में शोहरत और दौलत दोनों कमा रहे हैं। बचपन में जब संघर्ष की कहानी का जिक्र होता है तो इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी खिलाड़ी रिंकू सिंह भी पीछे नहीं है।
इन दिनों अपनी घातक बल्लेबाजी को लेकर रिंकू सिंह काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं जो लोगों का दिल जीत रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 14 गेंदों में 22 रन बनाकर मैच जीताऊ पारी खेलकर खेकर नाबाद रहे। रिंकू सिंह खिलाड़ियों में वो नाम है जिसने बचपन में मेहनत मजदूरी कर अपना समय काटा।
रिंकू सिंह ने बिताया गरीबी में समय
भारत के तूफानी खिलाड़ी रिंकू सिंह ने बड़ी मुसीबत में दिन काटे, जिन्होंने अपना पेट भरने के लिए मजदूरी भी करनी पड़ी। उन्होंने बचपन में इतनी गरीबी देखी की पैसा कमाने के लिए स्वीपर भी रहे।
इतना ही नहीं फ्लोर साफ कर भी जेब खर्च चलाने का काम किया, लेकिन कहते हैं ना कि किस्मत का पहिया कब पलटी मार दे पता नहीं। फ्लोर साफ कर जेब खर्च चलाने वाले रिंकू सिंह आज क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं। अब वे हजारों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।
आईपीएल में रिंकू सिंह केकेआर के लिए खेलते हैं जिन्हें प्रति मैच के 4.23 लाख रुपये की मोटी इनकम आराम से होती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलीगढ़ सिटी में उनके पास दो प्लाट भी हैं। वे जल्द ही नहीं घर में भी प्रवेश कर सकते हैं। उनकी सालाना इनकम की बात करें तो 60 से 70 लाख रुपये है। उनकी नेटवर्थ 6.12 करोड़ रुपये है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिनिश किया था मैच
रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टी-20 में शानादर बल्लेबाज कर भारत को जीत दिलाई थी। वे 14 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वह टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए एक नए फिनिशर के तौर पर पहचान बना चुके हैं। आईपीएल के बाद अब नीली जर्सी में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है।