Search 🔎
नगर निगम रीवा के जोन कार्यालय या मुख्य कार्यालय पेंशन शाखा कमरा नं. 22 में सम्पर्क कर अपनी ई-केवाईसी अवश्य रूप से 10 दिसम्बर 23 तक करा लें
Rewa नगरनिगम क्षेत्र में समस्त राष्ट्रीय एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के लिए ई- केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिये जाने के बाद ई-केवाईसी नही कराने वाले हितग्राहियों की जनवरी 24 से पेंशन बंद कर दी जाएगी। निगमायुक्त ने निर्देशित किया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले अपनी समग्र आईडी आधार कार्ड एवं आधार लिंक मोबाइल नम्बर लेकर नगर निगम रीवा के जोन कार्यालय या मुख्य कार्यालय पेंशन शाखा कमरा नं. 22 में सम्पर्क कर अपनी ई-केवाईसी अवश्य रूप से 10 दिसम्बर 23 तक करा लें। ऐसे हितग्राही जिनकी ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है, उनकी पेंशन अगले माह बन्द हो सकती है।