9वीं से 12वीं तक के छात्रों की छः माही परीक्षा 6 दिसम्बर से आरम्भ होगी - MP board 9th to 12th time table
Rewa जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की छः माही परीक्षा 6 दिसम्बर से आरम्भ होगी। इस परीक्षा में करीब एक लाख छात्र शामिल होंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने पहले जो परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था, उसके अनुसार 6 नवम्बर से परीक्षा होनी थी, परंतु तब चुनाव के चलते परीक्षा टाल दी गई। फिर संचालनालय ने 6 से 15 दिसम्बर के बीच परीक्षा आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया, जिसका कार्यक्रम भी विगत माह जारी हो चुका है। हालांकि अभी भी अर्द्धवार्षिक परीक्षा के हिसाब से पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पाया है। विगत सप्ताह जिला पंचायत सीईओ व डीईओ ने शीघ्र पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश शिक्षकों को दिए थे। फिर भी कई शिक्षक अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का पूर्णतः
पालन नहीं कर पाये हैं। बहरहाल, संचालनालय ने डीई ओ की लॉगिन आइडी पर दो सेट में प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिए हैं। कक्षावार, विषयवार एवं तिथिवार प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाये रखने की जिम्मेदारी डीईओ व प्राचार्यों की होगी। प्रत्येक विद्यालय को सेट बदलकर प्रश्न पत्र ऑनलाइन ही भेजे जायेंगे, जिसका प्रिंट प्राचार्य द्वारा करवाकर परीक्षा के दिन छात्रों को दिया जायेगा। ताकि नियत समय पर व्यवस्थित ढंग से परीक्षा का संचालन आरम्भ हो सके।