फ्री में आधार बस इसी महीने हो सकेगा अपडेट
नई दिल्ली, जेएनएन। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फ्री में आधार अपडेट कराने के लिए 14 दिसंबर तक का समय दिया है। इसके बाद आधार अपडेट करने के लिए चार्ज देना AADHAAR होगा। इस दौरान फ्री में डेमोग्राफिक जानकारी, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल करेक्ट करवाने का मौका है और इसके लिए उन्हें अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। लेकिन अगर आप बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करवाना चाहते हैं, तो उसे फीस भरनी होगी। ये पहल खास तौर पर उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जिन्हें 10 साल पहले आधार कार्ड मिला था और अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं कराया है। इसी महीने आपको एक जरूरी काम और निपटा लेना है। अगर आपका डीमैट अकाउंट है और आपने अभी तक उसमें नॉमिनी ऐड नहीं किया है, तो वह भी कर लें।