रसोई में काम करने वाली महिलाएं कैसे बनें बिज़नेस वुमेन
यू तो अकसर लोगों को ये कहते हुए सुना जाता है कि महिलाओं को क्या करना है घर पर खाना ही तो बनाना है लेकिन शायद आप ये नहीं जानती कि आप अपने घर पर खाना बनाने की इस कला से कितनी बड़ी बिज़नेस वुमेन बन सकती हैं।
काम करना अगर पसंद है तो आप अपने घर पर बैठे-बैठे भी बिज़नेस वुमेन बन सकती हैं। यू तो सभी कहते हैं कि क्या करना है कि घर पर खाना ही तो बनाना है लेकिन शायद आप ये नहीं जानती कि आप अपने घर पर खाना बनाने की इस कला से कितनी बड़ी सुपरस्टार बन सकती हैं। एक बिजनेस वुमेन बनने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है बस जरूरत है तो आपको अपनी सोच बदलने की क्योंकि आप अपने घर की रसोई से भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकती हैं।
ये बिज़नेस कोई भी महिला कभी भी शुरू कर सकती है। इसे शुरू करने के लिए ना तो आपको ज्यादा पैसों की जरूरत है ना ही ज्यादा लोगों की बस जरूरत है तो सोच की। अगर हर घर की महिला जिनके हाथों के स्वाद को उनका परिवार पसंद करता है वो सब बिज़नेस वुमेन बन सकती हैं।
अचार का बिज़नेस
आप आसानी से अपने घर पर अचार बनाने का बिज़नेस भी शुरू कर सकती हैं अगर आपको अचार बनाना आता है तो बहुत बढ़िया है इससे आपको आसानी होगी और अगर अचार बनाना नहीं आता तो आप इसे आसानी से herzindagi.com पर अचार की रेसिपी पढ़कर सीख सकती हैं। एक-दो बार घर पर अचार बनाकर पहले try कर लें मसालों की सही मात्रा नाप लें इससे आप जितनी बार भी अचार बनाएंगी उसका स्वाद परफेक्ट आएगा। एक बार लोगों को आपके हाथों से बने अचार का स्वाद पसंद आ गया तो फिर आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस आप अचार बनाइए और लोगों के घर पहुंचाकर पैसे कमाइए।
वैसे आपको बता दें कि शेफ रोमी गिल ने भी लंदन में अचार और चटनी बनाकर बिज़नेस की शुरूआत की थी और उनके इस बिज़नेस से ना उन्हें पैसे कमाने में मदद मिली बल्कि वो अब दुनिया के की देशों में मशहूर हो चुकी हैं। वैसे एक फूड अवार्ड इवेंट पर जब शेफ रोमी गिल से हमारी खास मुलाकात हुई थी तब उन्होंने हमें अपने बारे में ये सारी बातें बतायी थी साथ ही उन्होंने रामदेव बाबा की भी बहुत तारीफ की थी
डिब्बा वाला बिज़नेस
मेट्रो लाइफ जीने वाले सभी लोग ज्यादातर डिब्बे वाला खाना खाना ही पसंद करते हैं। अपने घर से दूर किसी दूसरे शहर में आकर काम करने वाले लड़के लड़कियां अकसर इस सर्विस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैँ। आप अपने घर पर खाना बनाकर डिब्बे में पैक करके उन सभी लोगों तक उसे पहुंचा सकती हैं। इसके लिए कुछ चुनी हुई चीज़ो की जरूरत है जैसे सबसे पहले तो आपको अपना menu सोचना है जो सभी लोग खाना पसंद करें। फिर अपने ग्राहक की लिस्ट बनाएं फिर उतने लंच बॉक्स खरीदें और फिर खाना बनाकर उसे पैक करें और उन तक पहुंचाएं। इस काम को शुरु करने में आपको थोड़ा समय देना पड़ेगा क्योंकि एक बार ग्राहक की लिस्ट बन गई तो फिर बस आपको खाना बनाना है और उन तक पहुंचाना है।पापड़- वड़ी
पापड़ बनाने का बिज़नेस भी काफी अच्छा है। पापड़ कई तरह से बनाए जाते हैं और हर राज्य में खाए जाते हैं। कोई इसे स्नैक्स की तरह खाना पसंद करता है तो किसी को पापड़ की सब्जी खाना पसंद है। भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में पापड़ की बिक्री होती है यानि पापड़ के बिज़नेस का व्यापार काफी बड़ा है। अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहती हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है।Women's Day के खास मौके पर वैसे ये वीडियो भी जरूर देखिये जिसमें लड़कों अगर लड़कियों की तरह treat किया जाए तो उन्हें कैसा लगेगा ये दिखाया गया है