Search 🔎

महतारी वंदन योजनापात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12,000 देखिए आवेदन फार्म कैसे भरे ? जानें

महतारी वंदन योजना

पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12,000 देखिए आवेदन फार्म कैसे भरे ?

• महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना क्रियान्वित है

• यह योजना 01 मार्च 2024 से लागू की जा रही है

• योजना का क्रियान्वयन संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में होगा

योजनांनर्गत पात्रता

• विवाहित महिला जो छतीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो

• आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए

• विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाएं भी योजना के लिए पात्र होंगी

आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज

स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो

• स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज। (निवास प्रमाण-पत्र / राशन कार्ड/ मतदाता पहचान-पत्र/ आधार कार्ड)

• स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड

• स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड। (यदि हो तो)

• महिला के विवाहित होने की पुष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेज-विवाह प्रमाण पत्र/ राशन कार्ड / आधार कार्ड / मतदाता परिचय पत्र / निवास प्रमाण पत्र/ ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र। यदि उपरोक्त में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न हो तो विवाहित महिला द्वारा स्वघोषणा शपथ- पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है

• विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र

• परित्यक्ता / तलाकशुदा होने की स्थिति में समाज द्वारा / वार्ड/ ग्राम

पंचायत/ न्यायालय द्वारा जारी प्रमाण-पत्र

• जन्म प्रमाण पत्र/ कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची / स्थानांतरण प्रमाण- पत्र/ पेन कार्ड/ आधार कार्ड / मतदाता परिचय-पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस । (कोई एक)

• पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति

• स्व-घोषणा शपथ पत्र (आवेदन के साथ संलग्र)

• यदि महिला हितग्रही के पास मोबाईल नंबर न हो तो राशन कार्ड जमा किया जावे

हितग्राही को दी जाने वाली सहायता

• पात्र महिला को रुपये 1000/- प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा

• सामाजिक सहायता कार्यक्रम/विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को रू. 1000/- से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा

आवेदन करने का माध्यम

योजना के ऑनलाईन पोर्टल

(https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in) तथा मोबाईल एप द्वारा आवेदन निम्नानुसार माध्यमों से भरे जा सकेंगे-

• आंगनबाड़ी केन्द्र की लॉगिन आईडी से

• ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से

• बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से

• आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे

• नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से
Readmore