Search 🔎

Agniveer New Recruitment : खुशखबरी- Agniveer की नई भर्ती 2024

Agniveer New Recruitment : खुशखबरी- Agniveer की नई भर्ती के.

 भारतीय वायुसेना INDIAN AIR FORCE में अग्निवीरों (अग्निवीरवायु) AGNIVEERVAYU की नई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन 17 जनवरी 2024 से शुरू होगी और 6 फरवरी 2024 तक इसका अंतिम तारीख है, इसमें ऑनलाइन लिखित परीक्षा 17 मार्च 2024 से होगी इस भर्ती में महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।

उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया
-ऑनलाइन लिखित परीक्षा
-फिजिकल फिटनेस टेस्ट
-मेडिकल टेस्ट

Agniveer New Recruitment

बताते चलें फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर और महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा इसके बाद पुशअप्स, सिट अप्स व स्कवॉट्स भी लगाने होंगे।
आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए, पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो और वे सीना 5 सेमी फुला सके।

Agniveer New Recruitment

योग्यताएं
साइंस विषयों के लिए
आवेदक गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में काम से कम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए, अंग्रेजी में काम से कम 50 फ़ीसदी मार्क्स होना जरूरी।
या
फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेन्शल विषयों के साथ काम से कम 50% अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स
या
फिर 50 पीस भी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक

साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए
किसी भी विषय में कम से कम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ 12वीं पास, अंग्रेजी में काम से कम 50% मार्क्स होना जरूरी है और इसकी आयु सीमा अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से कम होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो।

Readmore