सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

RTE Admission 2024-25 ऑनलाइन पंजीकरण शुरू @ Rte.raj.nic.in, इन दस्तावेजों को रखे तैयार

RTE Admission 2024-25 ऑनलाइन पंजीकरण शुरू @ Rte.raj.nic.in, इन दस्तावेजों को रखे तैयार - mamaji News

RTE Admission 2024-25: राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा Right to education RTE के अंतर्गत स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया (RTE Admission 2024-25) शुरू कर दी गई है । वे सभी छात्र/ अभिभावक जो वर्ष  2024- 25 के सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह मार्च से अप्रैल महीने के बीच में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । राजस्थान शिक्षा विभाग ने इस बारे में एक विस्तृत नोटिफिकेशन RTE Admission 2024-25 Notification अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है । अभिभावकों से निवेदन है की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ने के पश्चात ही वे Right to education RTE  के अंतर्गत राजस्थान के प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों के दाखिला (RTE Admission 2024-25) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

जैसा कि हमने आपको बताया राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2024-  25 के लिए राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (RTE Admission 2024-25 Registration) की प्रक्रिया अगले माह से शुरू की जाएगी।  वह सभी अभिभावक जो अपने बच्चों की दाखिला Right to education के अंतर्गत शामिल प्राइवेट स्कूल में करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।  Right to education के अंतर्गत राजस्थान के लगभग 40000 से अधिक प्राइवेट स्कूल लगभग 25 प्रतिशत की आरक्षित सीट के साथ बच्चों को एडमिशन उपलब्ध कराते हैं। जिसमें LKG, नर्सरी और पहली कक्षा के अंतर्गत एडमिशन दी जाएगी ।

RTE Admission 2024-25
RTE Admission 2024-25 ऑनलाइन पंजीकरण शुरू @ rte.raj.nic.in, इन दस्तावेजों को रखे तैयार

1.5 लाख बच्चो को मिलेगा RTE Admission 2024-25

RTE Admission 2024-25 के अंतर्गत दाखिले के लिए लगभग चार लाख आवेदन स्वीकार्य जाएंगे और इन चार लाख आवेदनों में से लगभग 1.5 छात्रों को राजस्थान की प्राइवेट स्कूल में दाखिला मिलेगा । इसके लिए प्रत्येक प्राइवेट स्कूल 25% की सीट आरक्षित करता है। इन स्कूलों में दाखिले के लिए अभिभावकों को बच्चों के RTE Admission 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके पश्चात लॉटरी सिस्टम के आधार पर बच्चों का सिलेक्शन किया जाएगा । आवेदन करने के लिए अभिभावकों को www.rajpsp.nic.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

प्राइवेट स्कूल में 25% सीट RTE छात्रो के लिए आरक्षित

प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में समान शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए Right to education RTE जैसी सुविधा का संचालन किया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्राइवेट स्कूल को गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को दाखिला देने के लिए 25% सीट आरक्षित रखनी पड़ती है। इन सीटों पर आवेदन स्वीकार्य जाते हैं और लॉटरी सिस्टम के आधार पर बच्चों का चयन किया जाता है ।

चयनित बच्चों को Right to education RTE के अंतर्गत प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया जाता है।  वह सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला LKG, नर्सरी या पहली कक्षा में करना चाहते हैं वह वर्ष 2024 – 25 के नए सत्र के अंतर्गत मार्च – अप्रैल के महीने में राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई Right to education RTE Admission 2024-25 Process में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

RTE Admission 2024-25 Online Registration

Rajasthan Right to Education Online Registration के लिए पात्रता मापदंड निम्न रूप से निर्धारित किए गए हैं

  •  आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  •  आवेदक छात्र के माता-पिता की सालाना आय 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • आवेदक BPL  वर्ग से संबंधित होना चाहिए ।
  • RTE के अंतर्गत आवेदन के माता-पिता अपने बच्चों के लिए अधिकतम पांच स्कूल शॉर्ट लिस्ट कर सकते हैं।

RTE Admission 2024 के लिए आयु सीमा

rte.raj.nic.in RTE Rajasthan Admission 2024 के लिए आयु सीमा निम्न रूप से निर्धारित की गई है

  • प्री प्राइमरी.3   3 से 4 वर्ष
  • प्री प्राइमरी.4    3.5 से 5 वर्ष
  • प्री प्राइमरी.4    4 से 5 वर्ष
  • कक्षा पहली      5 से 7 वर्ष

Documents Required for Rajasthan RTE Admission 2024-25

राजस्थान आरटीई एडमिशन 2024 में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Rajasthan RTE Admission 2024 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक रूप से संलग्न करने पड़ेंगे

  • छात्र का आधार कार्ड
  • छात्र का बर्थ सर्टिफिक
  •  छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र के माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  • छात्र के माता-पिता का डोमिसाइल सर्टिफिकेट छात्र के परिवार का राशन कार्ड
  •  और जन आधार कार्ड

How to Apply for RTE Admission 2024-25?

Rajasthan RTE Admission Application Form 2024 Fill करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले अभिभावकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात होम पेज पर online application ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद अभिभावकों को RTE Rajasthan Admission 2024-25 Links पर क्लिक करना होगा।
  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अभिभावकों को RTE Admission Application Form 2024-25 पूरा भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  •  इसके पश्चात अभिभावकों को बच्चों के फॉर्म को सबमिट करना होगा ।
  • इस तरह अभिभावक RTE Rajasthan Admission 2024 -25 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

निष्कर्ष: RTE Admission 2024-25

इस प्रकार वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों की दाखिला RTE के अंतर्गत RTE Admission 2024-25 करवाना चाहते हैं वह जल्द से जल्द राजस्थान RTE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं और लॉटरी सिस्टम के माध्यम से अपने बच्चों का दाखिला प्राइवेट स्कूल में करवा सकते हैं।

Readmore