Search 🔎

रीवा: परीक्षा केंद्रों में शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर निर्देश जारी

रीवा: परीक्षा केंद्रों में शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर निर्देश जारी

रीवा, 11 मार्च 2024: विकासखंड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र रीवा ने सभी जन शिक्षा केन्द्र अधिकारी, केन्द्राध्यक्ष एवं जन शिक्षकों को परीक्षा केंद्रों में शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर निर्देश जारी किए हैं।

निर्देशों के अनुसार:

  • वर्ष 2023-24 की परीक्षा में परीक्षा केंद्र में सम्मलित होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को पर्यवेक्षक कार्य में नहीं लगाया जाएगा।
  • पर्यवेक्षण कार्य के लिए नजदीक के परीक्षा केंद्र में सम्मलित विद्यालयों के शिक्षकों को पर्यवेक्षक का कार्य सौंपा जाएगा।
  • यदि अशासकीय विद्यालयों के परीक्षा केंद्र में सहायक केन्द्राध्यक्ष भी दूसरे विद्यालय के शिक्षकों को नियुक्त किया गया है तो लिपकीय कार्य के लिए संबंधी परीक्षा केंद्र के दो शिक्षकों से परीक्षा कार्य के लिए सहयोग लिया जा सकता है।
  • परीक्षा में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर संबंधी केंद्र के केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।
  • यदि किसी केंद्र में गड़बड़ी मिली तो भविष्य में उस स्कूल को केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

यह निर्देश परीक्षाओं में निष्पक्षता और सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं।

इसके अलावा, पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि:

  • सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
  • परीक्षा केंद्रों पर उड़न दस्ते की भी तैनाती की जाएगी।
  • परीक्षा में नकल करने वाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनपद शिक्षा केन्द्र रीवा ने सभी संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों को इन निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है।