सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

MP: लाड़ली बहना के खाते में 1 मार्च को आएगी किश्त, जानिए क्या बढ़कर मिलेंगे पैसे

MP: लाड़ली बहना के खाते में 1 मार्च को आएगी किश्त, जानिए क्या बढ़कर मिलेंगे पैसे

E4you-portal इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की लाड़ली बहनों (Ladli Bahno) के लिए मोहन सरकार (Mohan Goverment) सौगात लेकर आई है, जहां हर माह की 10 तारिख को आने वाली लाड़ली बहना योजना की किश्त अबकी बार 1 तारीख (March 1) को लाड़ली बहनों के खाते (Account) में पहुंच जाएगी। इंदौर जिले (Indore district) में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत इंदौर जिले में कुल 4 लाख 50 हजार 436 लाड़ली बहनों को लाभांवित किया जा रहा है।

इन बहनों के खातों में 1250 रुपये के मान से एक मार्च को राशि जमा होगी। महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि, भुगतान हेतु कुल राशि 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार 700 रुपये के भुगतान आदेश पोर्टल पर बनाकर डिजिटल हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

लाड़ली बहनों के लिए मोहन सरकार सौगात लेकर आई है, जहां हर माह की 10 तारिख को आने वाली लाड़ली बहना योजना की किश्त अबकी बार 1 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पहुंच जाएगी। इसकी घोषणा खुद सीएम मोहन यादव ने बालाघाट से की थी। सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को यह सौगात होली और महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए दी है, जहां मार्च महीने में आ रहे इन दोनों त्योहारों के चलते सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को योजना की राशि 1 मार्च की तारिख को देने का फैसला किया है।

सीएम मोहन यादव ने बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था की, हमारे पास धन की कोई कमी नहीं, सभी योजनाएं चलती रहेंगी, कोई योजना बंद नहीं होगी. बहनों, मार्च में शिवरात्रि और होली भी है, इसलिए इस बार 10 तारीख को नहीं, बल्कि 1 मार्च को ही लाड़ली बहना योजना की राशि आपके खाते में आएगी।