नगर परिषद डभौरा में स्वच्छता संरक्षक के पदों पर दिव्यांग जनों के लिए भर्ती - Nagar Parishad Bharti dabhaura Rewa MP
नगर परिषद डभौरा में स्वच्छता संरक्षक के पदों पर दिव्यांग जनों के लिए भर्ती
डभौरा, रीवा (मध्य प्रदेश): नगर परिषद डभौरा, जिला रीवा (मध्य प्रदेश) में स्वच्छता संरक्षक के दिव्यांग जनों हेतु आरक्षित पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से चयन हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 28/03/2024 तक आमंत्रित किए जाते हैं।
पदों का विवरण:
- कुल पद: 4
- अनारक्षित: 2
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 1
- अन्य: 1
न्यूनतम योग्यता:
- शिक्षा: 5वीं कक्षा उत्तीर्ण
- दिव्यांगता: बहरे/कम सुनने वाले, लोकोमोटर डिसेबिलिटी जिसमें सेरेब्रल पालिसी, कुष्ठ रोग मुक्त, बौनापन, एसिड अटैक पीडित, मस्कुलर डिस्ट्राफी
आयु सीमा:
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
वेतन:
- नियमित कर्मचारी: 4440-7440+DA
- संविदा कर्मचारी: 8000 या कलेक्टर महोदय द्वारा स्वीकृत अकुशल दर
आवेदन कैसे करें:
- आवेदन पत्र नगर परिषद डभौरा कार्यालय से या निकाय की वेब साईट www.mpurban.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
- भरे हुए आवेदन पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद डभौरा जिला रीवा के नाम से पंजीकृत डाक से प्रेषित किया जाए, तथा कार्यालय कार्य दिवसों में कार्यालय में प्रातः 11 बजे से 05.00 बजे तक जमा किए जा सकते हैं।
अंतिम तिथि: 28/03/2024
अन्य जानकारी:
- नियुक्ति के संबंध में अन्य जानकारी एवं शर्ते कार्यालयीन समय में कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।
- नियुक्ति आदेश जारी होने के 15 दिवस के भीतर स्थानीय कोतवाली से चरित्र प्रमाण पत्र, तथा जिला चिकित्सालय द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
यह भर्ती उन दिव्यांग जनों के लिए एक अच्छा अवसर है जो स्वच्छता के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं।