सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ड्रोन दीदी क्या काम करेगी (What work will Drone Didi do?)

ड्रोन दीदी को सरकार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण में सिखाया जाएगा कि ड्रोन के माध्यम से खेतों में खरपतवार नियंत्रक किट नियंत्रक का छिड़काव कैसे किया जाता है ड्रोन के माध्यम से फसलों की देखरेख और रखरखाव किया जाएगा ड्रोन का किराया किसानों से वसूला जाएगा और ड्रोन दीदी को महीने में 15000 रुपए सरकार के द्वारा दिए जाएंगे