सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लाडली बहना योजना की शुरुआत से अबतक की स्थिति | Status of Ladli Behna Yojana from its inception till now

लाडली बहना योजना की शुरुआत से अबतक की स्थिति

मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी, शिवराज के जाने के बाद अब तक योजना में कोई नई फॉर्म नहीं भरे गए हैं, इस योजना की पात्रता के अनुसार लाखों नई लाडली बहाने फार्म भरने का इंतजार कर रही है लेकिन सरकार तीसरा चरण ओपन नहीं कर रही है क्योंकि सरकार को पता है कि अब बची हुई पात्र महिलाएं अपने फार्म भरने की मांग को नहीं उठायेगी और यह सच भी है की बची हुई लाडली बहाने फार्म भरने के लिए आवाज नहीं उठा रही हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हटने के बाद केवल दो अपडेट हुए हैं -

1. अपडेट यह है की लाडली बहन पोर्टल में नए मुख्यमंत्री की फोटो लग गई है 

2. अपडेट यह है कि रक्षाबंधन में ढाई सौ रुपए अतिरिक्त दिया गया।


सितंबर महीने में सुनाई दे रहा है कि फिर से 1250 रुपए ही मिलेंगे ₹1500 नहीं मिलेंगे जब कोई त्यौहार आएगा तब लाडली बहनों को ढाई सौ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे।

फॉर्म भरने से वंचित नई लाडली बहाने क्या सोचती हैं 

नई लाडली बहाने सोचती हैं कि या तो सरकार योजना को बंद कर दे या तो सरकार नई बहनों को भी शामिल करें लेकिन वह केवल यह सोच ही रही है इसके लिए आवाज नहीं उठा रही है इसी कारण सरकार तीसरा चरण चौथा चरण अभी चालू नहीं करेगी।

Read more