Search 🔎

Rewa electricity news: नेहरू नगर सब स्टेशन क्षेत्र में 2 घंटे से लाइट बंद

रीवा इलेक्ट्रिसिटी न्यूज 21 सितंबर 2024 रात 10:00 बजे से लाइट गोल

Rewa नेहरू नगर सब स्टेशन के अंतर्गत लाइट गोल होने की समस्या बहुत ही आम है अक्सर रात में 2 से 3 घंटे लाइट गोल रहती है और बिजली विभाग के कर्मचारी बहुत ही स्लो एक्शन लेते हैं इसका मुख्य कारण इनवर्टर की सेलिंग बढ़ाना हो सकता है।

रीवा शहर के सोलर व्यापारी तथा बैटरी व्यापारी बिजली विभाग को पैसा देकर बंद कर सकते हैं लाइट 

एक अनुमान के मुताबिक रीवा में कई बार लाइट इनवर्टर और सोलर पैनल कारोबारी बंद करते हैं जिससे की जनता परेशान होकर इनवर्टर और सोलर पैनल में शिफ्ट हो जाए।

अमहिया में लाइट नहीं गोल होती 

रीवा का अमहिया एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर राजेंद्र शुक्ल का निवास है इसलिए यहां पर लाइट गोल नहीं की जाती है बाकी रीवा के हर क्षेत्र पर लाइट गोल की जाती है और इनवर्टर तथा सोलर पैनल कार्यबारियों को फायदा पहुंचाया जाता है ।

गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक क्षेत्र में पर घंटे लाइट गोल करने का चार्ज फिक्स है 

गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रीवा का बिजली विभाग बैटरी तथा सोलर पैनल कारोबारी के एक समूह से एक घंटे का लगभग एक फिक्स चार्ज वसूलत है इसके बाद मिले हुए चार्ज के अनुसार लाइट को गोल रखता है।