सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आकांक्षा योजना से छात्र कर सकेंगे फ्री में JEE-NEET की तैयारी - MP Akanksha Yojana 2023

MP Akanksha Yojana 2023: आकांक्षा योजना से छात्र कर सकेंगे फ्री में JEE-NEET की तैयारी

MP Akanksha Yojana : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की शिक्षा संबंधित योजनाओं कार्यक्रमों को शुरू कर रही है। कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका एमपी आकांशा योजना नाम है। मध्य प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों के लिए इस योजना को शुरू किया है।

इस योजना का लाभ राज्य के कक्षा 11 एवं 12 के छात्रों को प्रदान कराया जाएगा। आकांशा योजना के माध्यम से राष्‍ट्रीय प्रवेश परीक्षा (JEE, NEET/AIIMS, CLAT) की तैयारी करने के लिए निः शुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। इस लेख में हम आपको MP Akanksha Yojana से सबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़े।

MP Akanksha Yojana 2023

मध्य प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों के शैक्षिक सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए आकांक्षा योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत छात्र 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं, वह आकांक्षा योजना आवेदन कर सकते हैं। उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।

एमपी के ऐसे छात्र जो JEE-NEET की तैयारी तो करना चाहते हैं किंतु उनके पास इतनी राशि नहीं है कि वह कोचिंग कर सकें। उन्हें अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है वह बेफिक्र होकर अपनी कोचिंग कर सकते हैं। JEE-NEET की तैयारी के लिए सरकार द्वारा कोचिंग की फीस भरी जाएगी

Key Highlights Of MP Akanksha Yojana 2023

योजना का नाम  MP Akansha Yojanaशुरू की गई  मध्य प्रदेश सरकार द्वाराविभागजनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश  लाभार्थी  मध्यप्रदेश के SC/ST छात्रलाभछात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग  आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइनआधिकारिक वेबसाइटhttps://www.tribal.mp.gov.in/CMS  साल  2023राज्य  मध्यप्रदेश

एमपी अकांक्षा योजना के लाभ और विशेषताएं

० इस योजना के माध्यम से कोचिंग सेंटर लाभार्थियों का टेस्ट लेगा, जिसमें मेरिट की जगह आपका चयन किया जाएगा।

० अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया तो आपको कोचिंग की सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा।

० आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेब पोर्टल पर लॉगइन करना होगा।

० एमपी आकांक्षा योजना के तहत अब राज्य के गरीब आवेदक भी पढ़ाई कर सकेंगे।

० नैशनल लेवल के पेपर की तैयारी में लाखों खर्च होते हैं , लेकिन इसमें आपको फ्री में पढ़ाया जाएगा।

० इस एमपी आकांक्षा योजना के शुरू होने से राज्य में शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा।

एमपी आकांक्षा योजना के अंतर्गत कोचिंग की सुविधा

विषय छात्रों की संख्या (सीट)
क्लेट की कोचिंग के लिए 50
मेडिकल की कोचिंग करने के लिए 50
इंजीनियरिंग कोचिंग के लिए चयन 100
कुल संख्या 200

एमपी आकांशा योजना के लिए जरूरी पात्रता मापदंड

० इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले छात्रों को प्रदान किया जाएगा।

० राज्य के इच्छुक छात्र 11वीं और 12वीं में अध्ययन करने वाले होने चाहिए।

० सभी इच्छुक छात्रों ने दसवीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।

० आवेदक के परिवार की वार्षिक आय छः लाख से कम होनी चाहिए।

एमपी आकांशा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

० आधार कार्ड
० मोबाइल नंबर
० जाति प्रमाण पत्र
० बैंक खाता विवरण
० आय प्रमाण पत्र
० निवास प्रमाण पत्र
० 10वीं कक्षा की मार्कशीट

MP Akansha Yojana के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

० सबसे पहले आपको जनजातीय कार्य विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

० इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।

० अब आपको होम पेज पर हितग्राही प्रोफ़ाइल पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना है।

० क्लिक करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन इन करना है।

० इसके बाद आपको निजी संस्थाओं द्वारा कोचिंग योजना आकांक्षा योजना के विकल्प पर क्लिक कर सभी ज़रूरी जानकारी को दर्ज करना है।

० अब आपको इस एमपी आकांशा योजना फॉर्म को जमा कर देना है।

० इस तरह से आप आसानी से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

Readmore